गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के कोटिया सराय मुहम्मदपुर गंगा घाट पर मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से हंडकंप मच गया. मृतक की पहचान संदीप यादव के रूप में की गई है, जिसकी उम्र 22 बताई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि संदीप यादव सोमवार से ही लापता था, जिसके बाद मंगलवार को गंगा नदी के किनारे पानी में उसका शव देख गया. इस दौरान देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इक्ट्ठा हो गई. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे करंडा थाना प्रभारी दिनेश चंद्र पटेल का कहना है कि मौत के कारणों का अभी तक पुष्टि नहीं की जा सकी है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …