Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / उत्‍तर प्रदेश दिवस पर विभागो द्वारा लगाई जायेगी प्रदर्शनी

उत्‍तर प्रदेश दिवस पर विभागो द्वारा लगाई जायेगी प्रदर्शनी

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 24 से 26 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश दिवस-2025  आयोजन के सम्बन्ध मे बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया  कि  उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागो द्वारा प्रदर्शनी लगायी जाय। विभागो द्वारा अपनी-अपनी लाभकारी योजनाओ को आमजन तक पहुचाया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2025‘‘ का आयोजन दिनांक 24-26 जनवरी, 2025 की अवधि में जनपद मे विभिन्न गतिविधियों के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने उत्तर प्रदेश दिवस-2025 के आयोजन की थीम ‘‘विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश‘‘ है। समस्त विभागों द्वारा इसी थीम पर प्रदर्शनियों, संगोष्ठियों, सम्मेलनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं, रोड शो आदि का आयोजन कराने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि दिनांक 23 जनवरी, 2025 को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती, 24 जनवरी, 2025 को उत्तर प्रदेश दिवस-2025‘, दिनांक 25 जनवरी, 2025 को ‘राष्ट्रीय पर्यटन दिवस/मतदाता जागरूकता दिवस‘ तथा दिनांक 26 जनवरी, 2025 को ‘‘गणतंत्र दिवस‘ के अवसर पर जनपद  में भव्यपूर्ण ढंग से कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि  ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2025‘‘ के अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा एक जनपद-एक उत्पाद के अन्तर्गत जनपद के शिल्पकारों के उत्पादों की प्रदर्शनियों का आयोजन सुनिश्चित किया जाये। इन प्रदर्शनियों के स्टॉल्स में ओ०डी०ओ०पी० के उत्पादों का विक्रय भी सुनिश्चित किया जाये। बैठक में उन्होने निर्देश दिया कि उद्योग एवं अवस्थापना विभाग द्वारा स्टार्टअप व ईज ऑफ डूईंग बिजनेस पर आधारित प्रदर्शनी, इनवेस्ट ‘‘उत्तर प्रदेश‘‘ द्वारा वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनामी पर आधारित प्रदर्शनी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रगतिमान उत्तर प्रदेश पर आधारित प्रदर्शनी, गृह विभाग द्वारा मिशन शक्ति पर आधारित प्रदर्शनी, संसदीय कार्य विभाग द्वारा संविधान गैलरी एवं संविधान का अमृत काल, नगर विकास द्वारा कुम्भ पर आधारित प्रदर्शनी, संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश की कला, संस्कृति व इतिहास पर आधारित प्रदर्शनी, काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित प्रदर्शनी ,उच्च शिक्षा विभाग द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी शताब्दी वर्ष, समाज कल्याण विभाग द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा जी की 150वीं जयन्ती पर आधारित प्रदर्शनी, राष्ट्रीय एकीकरण विभाग द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल पर आधारित प्रदर्शनी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आपातकाल पर आधारित प्रदर्शनी, पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के पर्यटन एवं पौराणिक स्थलों की प्रदर्शनी तथा प्रदेश के पर्यटन स्थलों के वर्चुअल टूर का आयोजन किया जाये। उन्होने कहा कि  विभिन्न विभागों द्वारा ऐसी विशिष्ट सफल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाये जो कि युवा पीढ़ी के लिये अनुकरणीय हों, पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया जाये, युवा पर्यटन क्लब के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाये, स्वयं सहायता समूहों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाये, संस्कृति एवं कला जगत से जुड़ी अन्य हस्तियों को जनपद  में सम्मानित किया जाये। खेल विभाग द्वारा दिये जाने वाले पुरस्कारों का भी वितरण किया जाये।  उन्होने निर्देश दिया कि  नगर विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा दिनांक 12 से 23 जनवरी, 2025 की अवधि में विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों में साफ-सफाई से सम्बन्धित कार्य कराये जायें। इसके साथ ही  सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, कृषि एवं विज्ञान विभाग, चिकित्सा विभाग तथा अन्य विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हस्तशिल्पियों किसानों, उद्यमियों, चिकित्सकों आदि का चयन करते हुए ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2025‘ के अवसर पर सम्मानित किया जाये।  बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी नवीन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा एंव अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …