Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / तरुण रत्न डॉ बालेश्वर विक्रम जी को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

तरुण रत्न डॉ बालेश्वर विक्रम जी को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। तरुण रत्न डॉ बालेश्वर विक्रम जी कि स्मृति में आज संयुक्त सशक्त युवा ‘संगठन’ द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नगर के टैक्सी स्टैंड स्थित सुभाष चन्द्र बोस प्रतिमा स्थल के हॉल में की गई। आरंभ डॉ बालेश्वर विक्रम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा पुष्प अर्पित कर किया गया। डॉ बालेश्वर विक्रम एक समाजसेवी के साथ साथ साहित्यकार, योग प्रशिक्षक, चिंतक, कवि, लेखक एवं अधिवक्ता भी रहें तथा समाजिक कार्यों की अभिरुचि के कारण उन्हें लगभग नगर सहित जिले के ज्यादातर संस्थाओं में जुड़ कर समाजिक सेवाएं प्रदान करने में पिछले नही रहते थे उनके 40 वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर निस्वार्थ गतिशीलता के बदौलत संयुक्त सशक्त युवा संगठन ने उन्हें 2023 में अपने संस्था के सर्वोच्च सम्मान तरुण रत्न से सम्मानित भी किया। श्रद्धांजलि सभा में डॉ बालेश्वर विक्रम पर बोलते हुए प्रख्यात शायर जनाब बादशाह राही जी ने चंद पंक्तियां में कहा…

साथ-साथ रहते थे चन्द रोज हम पहले,

वो भी एक जमाना था यह भी एक जमाना है।

दब दबा गयी आंखें उसकी आज महफ़िल में,

जिसने तुमको समझा है जिसने तुमको जाना है।

उठा दर्दे दिल अचानक हुए दैर से रवाना,

यों रुला गया हर इक को तेरा इस तरह से जाना।

उक्त श्रद्धांजलि की अध्यक्षता करते हुए डॉ युधिष्ठिर तिवारी जी ने कहा डॉ बालेश्वर विक्रम ने अपने सामाजिक कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया वे कभी भी छोटे बड़े मंचों की परवाह किए बगैर हर मंच को सामाजिक रूप से मजबूत करने में सर्वथा योगदान दिया कभी भी अपनी समस्याओं को सामाजिक, साहित्यिक कर्तव्यों में आड़े नहीं आने दिया। वे सामान्य परिवार से होकर भी अपने दायित्वों से समृद्ध रहें एक समाजसेवी की यही निशानी है। इस अवसर पर डॉ व्यास मुनि राय, गौरीशंकर पाण्डेय, साधना राय, कवि दिनेश चंद्र शर्मा, विजय कुमार मधुरेश, चंद्रशेखर आचार्य, संजीव गुप्त, अजय तिवारी, डीके तरुण, राधाकृष्ण, रिंकू त्रिपाठी, सलमान, रवि जी सहित अन्य समाजसेवी व साहित्यकारों ने उपस्थित होकर शोक संवेदना व्यक्त की‌। श्रद्धांजलि सभा का संचालन माधव कृष्ण ने तथा SSY संगठन प्रमुख नीरज तरुण ने आभार व्यक्त की‌।

 

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …