गाजीपुर। ज्योति फाऊंडेशन ने एक गर्भवती महिला को ब्लड डोनेट कर उसे नया जीवन दान दिया है। गर्भवती महिला सैदपुर के होली गांव की रहने वाली है। उसका इलाज सैदपुर के हरी ओम हॉस्पिटल में चल रहा था। उसे ब्लड की काफी आवश्यकता थी, लेकिन इसे खरीदने में उसका परिवार असक्षम था। जब इसकी जानकारी ज्योति फाउंडेशन को हुई तो, इसके सदस्य तुरंत वहां पहुंचे और पीड़ित महिला को उसके ग्रुप का ब्लड डोनेट किया गया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी और माँ लक्ष्मी के रूप मे पुत्री की प्राप्ति हुई । ज्योति फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष अजय दुबे ने प्रसूता को ब्लड डोनेट किया। फाउंडेशन के इस सराहनीय कार्य को वहां के लोगों ने काफी सराहा। साथ ही पीड़िता के परिजन भी काफी भावुक हो गए और उन्हें साधुवाद दिया। मालूम हो कि ज्योति फाउंडेशन कम समय में सामाजिक सेवा और जन जागरण क्षेत्र में अच्छी सक्रियता दिखाई है। संस्था गरीब असहायों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के साथ ही, अन्य सामाजिक सरोकार से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। यह रक्तदान समाज में सकारात्मक बदलाव और समानता के बढ़ते कदम का एक अनूठा प्रतीक है। इससे समाज में मानवता और सेवा की भावना भी प्रबल होती है। इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी, अजय दुबे, अवनीश सिंह, अजय उर्फ शशि, राहुल सिंह आदि मौजूद थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …