गाजीपुर। देश और प्रदेश में मंदिर, मठ और अपनी प्राचीन धरोहर बचाने का मोदी-योगी सरकार कर रही है लेकिन गाजीपुर श्रीरामलक्षण जानकी मंदिर सर्वाराकर के महंत शिवशंकर गिरी रूईमण्डी शहर गाजीपुर मठ के मुआवजा वसूली के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहें है। महंत शिवशंकर गिरी राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज का फैसला लेकर जिलाधिकारी के यहां न्याय की गुहार लगाई, जिलाधिकारी ने तत्काल एडीएम को मामले की जांच करके भुगतान की कार्यवाही के लिए आदेश दिया लेकिन कई सप्ताह बित जाने के बाद भी मामला ठंडे बस्ते में है। थक हारकर शिवशंकर गिरी अपर जिलाधिकारी से मिलें उन्होने केवल आश्वासन दिया, इसके बाद महंत शिवशंकर गिरी जीआरएस पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी जी के दरबार में न्याय के लिए गुहार लगाई है, ज्ञातव्य है कि सदर तहसील के ग्राम अराजी बाग करीमुल्लाह में श्रीराम जानकी महंत शिवशंकर गिरी चेला गौरीशंकर गिरी रूहीमंडी शहर गाजीपुर के नाम से भूमि थी। किंतु रेलवे ब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान रेलवे ने उस भूमि को अधिकृत कर लिया, इसी कार्यवाही के दौरान अधिकारियो से मिलकर भू माफियाओ ने अपना नाम चढवा लिये और मुआवजा प्राप्त कर लिये। जब महंत शिवशंकर गिरी एडीएम के यहां गुहार लगाई तो उन्होने इन्डमिनिटी बाण्ड को लेकर भू माफियाओ को 13 करोड़ 60 लाख रूपये भुगतान कर दिया। निराश महंत ने अपर आयुक्त वाराणसी के यहां याचिका दाखिल किया लेकिन उनको सफलता नही मिली और अंत में महंत शिवगिरी राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के यहां याचिका दाखिल किया जहां से उनको न्याय मिला और राजस्व परिषद ने यह आदेश दिया कि श्रीरामलक्ष्मण जानकी मंदिर के महंत शिवशंकर गिरी का मुआवजा का 13 करोड़ 60 लाख रूपये ब्याज सहित भू-माफियाओ से वसूला जाये और दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।
Home / ग़ाज़ीपुर / भू-माफियाओ से मुआवजा के वापसी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहें है श्रीरामलक्ष्मण जानकी मंदिर रूईमण्डी के महंत शिवशंकर गिरी
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …