गाजीपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला अपराध निरोधक कमेटी गाज़ीपुर के जिला सचिव/जेल पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला कमेटी गाजीपुर द्वारा यातायात जागरूकता अभियान नगर के रौजा तिराहे पर चलाया गया जिसमें एआरटीओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव, यातायात सीओ बलराम ,यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी सहित जिला अपराध निरोधक कमेटी गाजीपुर के द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को फूल माला पहनाकर और पम्पलेट देकर जागरूक किया गया साथ ही कोहरे को देखते हुए गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाया गया वही इस कार्यक्रम के अंत में अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह और बुके देखकर अधिकारियों को प्रति आभार व्यक्त किया गया। एआरटीओ रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि अपराध निरोधक समिति बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है हम उनकी इस कार्य की सराहना करते हैं आप सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। जोनल सचिव वाराणसी जोन के सचिव संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह संस्था शासन द्वारा संरक्षित जेल मैनुअल के अनुसार कार्य करती है जेल में बंद कैदियों के पुनर्वास एवं देख रेख के साथ-साथ शासन प्रशासन के हर कार्य में सहयोग कर जनता को सरकार की नितियों के प्रति जागरूक करती है। इस मौके पर अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव अभिषेक सिंह, सुनील गुप्ता, मदन मोहन सिंह ,विनीत चौहान, सुजीत कुमार सिंह, सुभाष कुमार, पवन मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, विनीत दुबे, मुकेश उपाध्याय शेरशाह, पंकज पांडे, इंद्र बहादुर सिंह, प्रभाकर सिंह सहीत तमाम लोग उपस्थित रहे। एसडीओ ने बिजलेंस टीम के साथ हरपुर में मारा छापा विद्युत चोरी में दर्जनों उपभोक्ताओं पर एफआईआर गाजीपुर विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया के अंतर्गत उपखंड जमानिया के उपखंड अधिकारी लोकेश कुमार लोको ने विजिलेंस टीम के साथ ग्राम सभा हरपुर,मतसा में मॉर्निंग रेड किया जिसमें मौके पर विद्युत चोरी करते हुवे पांच लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया जिसमें इन लोगो के खिलाफ विजिलेंस थाना रौजा पर विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज कराई गई। वही अठारह विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत बकाया पर पोल से लाइन डिस्कनेक्ट करके विद्युत बकाया पर धारा 138B में एफआईआर दर्ज किया गया। एवं बारह उपभोक्ताओं का मीटर घर से बाहर किया गया तथा बाईस विद्युत उपभोक्ताओं के यहां अन्मिटर्ड पर नए मीटर स्थापित किया गया तथा पांच लोगों का विद्या परिवर्तन किया गया। जिसमें मौके का निरीक्षण करने अधिशाषी अभियंता गोपीचंद भास्कर भी पहुंचे। जो बकायेदार उपभोक्ताओं को आगाह करते हुवे अपील किया कि जिस उपभोक्ताओं का पांच हजार से ऊपर के बकाया बिल है वे लोग तत्काल एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेते हुवे अपना पंजीकरण कराकर बकाया बिल यथाशीघ्र जमा कर दे अन्यथा की स्तिथि में बकायेदार उपभोक्ताओं के ऊपर विद्युत चोरी, बकाया बिल पर एफआईआर दर्ज कराकर राजस्व विभाग द्वारा वसूली कराई जाएगी अगर उसके बाद भी बकाया बिल जमा नहीं हुआ तो जल्द ही नोटिस भेजकर संपति कुर्क करके जब्तिकरण करके की कार्यवाही की जाएगी। चेकिंग टीम में अवर अभियंता इंद्रजीत पटेल सहित निविदा कर्मी अनिल सिंह,रितेश सिंह,जन्नत खान एवं बिजिलेंस टीम मौके पर मौजूद रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / उ.प्र. अपराध निरोधक समिति शाखा गाजीपुर के सदस्यो ने नगर में चलाया यातायात जागरूकता अभियान
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी
गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …