गाजीपुर। राष्ट्रीय केमिकल एवं फर्टिलाईज़र की ओर से रविवार, 5 जनवरी, 2025 को तेजपुरा गाँव में एक विशेष किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गयाजिसके अंतर्गत कृषि के क्षेत्र में नैनो यूरिया के उपयोग एवं संतुलित रासायनिक उर्वरक के प्रयोग पर चर्चा की गई। मुख्य लेखा नियंत्रक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, डा0 अजय शंकर सिंह (आईसीएएस) नामितनिदेशक ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में एकत्र किसानों से आग्रह किया कि वे आधुनिक तकनीकी के प्रयोग एवं नैनो यूरिया के प्रयोग से अपनी उत्पादकता बढ़ाने का प्रयास करें और राज्य सरकार के कृषि विभाग के अधिकारियों से भी सहयोग लें। कृषि वैज्ञानिक डा0 जे0 पी0 सिंह, डॉ॰ धमेन्द्र कुमार सिंह एवं उमेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को मृदा विशिष्ट कृषि तकनीक,जल एवं आधुनिक बीज के उपयोग के संतुलित प्रयोग के बारे में जानकारी दी। क्षेत्र के सांसद सनातन पाण्डे ने भारी संख्या में मौजूद जागरूक किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सबके प्रयास से उपज में बढ़ोतरी होगी एवं उत्पादकता बढ़ाने से मिट्टी की उर्वरता भी बरकरार रहेगी। माँ रामसुमेरी देवी पूर्वांचल विकास समिति के द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि गाँव के अधिकारी अपने गाँव में आकर इस तरह के कार्यक्रम करें तो इससे कृषक एवं मजदूरों को मदद मिलेगी। यह उनके गाँव के प्रति प्रेम व लगाव को भी दर्शाता है।पीयूष मोर्डिया, (आईपीएस), अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस की ओर से इसी क्रम में आगे कहा गया कि ऐसेआयोजनों से समस्त ग्रामवासियों को लाभ पहुँचता है। कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम करने के लिए उन्होंने राष्ट्रीय केमिकल एवं फर्टिलाईज़र के साथ ही माँ रामसुमेरी देवी पूर्वांचल विकास समिति की ओर से कंबल वितरण कार्य की भी प्रशंसा की। इस तरह का कार्य करना पुण्य का काम है, जिसके लिये उन्होंने अपने सहपाठी रहे डॉक्टर अजय शंकर सिंह की सराहना की। इस अवसर पर पूर्व कुलपति रहे प्रोफेसरहरिकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, अखिलेश सिंह, संजय कुमार सिंह, जितेंद्र नाथ पांडे, विजय बहादुर सिंह, गोपाल सिंह, ओमप्रकाश पांडे, दयाशंकर सिंह, लल्लन सिंह, अंजनी सिंह, शशिप्रकाश सिंह, नीरज सिंह, राजेन्द्र कुशवाहा, शैलेंदर सिंह, अंशुल सिंह, एडवोकेट क्षितिज सिंह, मुन्ना यादव आदि उपस्थित रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / मां रामसुमेरी देवी की 47वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय केमिकल एवं फर्टिलाईज़र की ओर से किसान प्रशिक्षण शिविर
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी
गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …