गाजीपुर। सम्भावना कला मंच के पूर्व निर्देशक एवं कला गुरु डॉ. राज कुमार सिंह (स्मृति शेष) पूर्व कला शिक्षक – डॉ. एम. ए. अंसारी इंटर कॉलेज, युसूफपुर की दूसरी पुण्य तिथि पर 9 जनवरी 2025 को राजकीय सिटी इंटर कालेज, गाज़ीपुर के राजदीप सभागर में चित्रकला प्रदर्शनी, कार्यशाला, विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में जगदीशपुर, अमेठी के वरिष्ठ चित्रकार श्री प्रभाकर राय को “डॉ. राज कुमार सिंह स्मृति कला सम्मान” से सम्मानित किया जायेगा। इस आयोजन में गाज़ीपुर, वाराणसी के साथ साथ पूर्वांचल के कई चित्रकारों एवं छात्र छात्राओं के चित्रों की प्रदर्शनी, चित्रकला कार्यशाला और एक विचार गोष्ठी का भी आयोजित किया जा रहा है। जिसकी जानकारी इस आयोजन के पोस्टर को जारी करते हुए इसके व्यवस्थापक डॉ. सूर्यनाथ पाण्डेय ने दिया। इस आयोजन में गाजीपुर एवं आस पास के लोगों को सादर आमंत्रित किया गया है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …