Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / भाजपा जिलाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बजा बिगुल, 9 को नामांकन, भावी प्रत्याशियों का जनसंपर्क शुरु

भाजपा जिलाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बजा बिगुल, 9 को नामांकन, भावी प्रत्याशियों का जनसंपर्क शुरु

शिवकुमार

गाजीपुर। सत्‍ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के पावरफुल जिलाध्‍यक्ष पद के चुनाव के लिए बिगुल बज गया है। योद्धा अपने-अपने तरह से मतदाताओं को सादर प्रणाम कर के जातीय, भौगोलिक, आदि कई समीकरण समझाकर अपने पाले में लाने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा कार्यालय के अनुसार राज्‍यसभा सांसद गीता शाक्‍य, भाजपा के जिलाध्‍यक्ष और प्रदेश परीषद के सदस्‍य के चुनाव अधिकारी हैं। सह चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश राय ने बताया कि 9 जनवरी दिन गुरुवार को प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक इन पदों के इच्‍छुक आवेदक भाजपा कार्यालय छावनी लाइन में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। चुनाव के बिगुल बजने के बाद ही सम्‍भावित प्रत्‍याशी भाजपा के जिला उपाध्‍यक्ष अखिलेश सिंह, कोषाध्‍यक्ष अक्षयलाल गुप्‍ता, महामंत्री प्रवीण सिंह, सुधाकर कुशवाहा, अवधेश राजभर, दयाशंकर पांडेय, एवं शैलेष राम ने अपने सक्रियता बढ़ा दी है। प्रदेश के शीर्ष नेतृत्‍व से लेकर मतदाताओं के यहां अपनी-अपनी बात अपने तरीके से रख रहे हैं। भाजपा जिलाध्‍यक्ष पद के चुनाव में कुल 68 मतदाता भाग लेंगे। जिसमे 34 मंडल अध्‍यक्ष और 34 जिला प्रतिनिधि हैं। राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि चुनाव का घमासान हमेशा होता है लेकिन महामहीम के इशारे से कोई तीसरा अध्‍यक्ष बन जाता है और थकहार कर सभी प्रत्‍याशी माल्‍यार्पण कर उनकी ताजपोशी कर फिर पार्टी मिशन में लग जाते हैं।

 

 

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …