Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: अनु.जाति/अनु.जनजाति बेसिक शिक्षक महासभा उ.प्र. का पांचवा प्रांतीय अधिवेशन,शैक्षिक संगोष्ठी संपन्न

गाजीपुर: अनु.जाति/अनु.जनजाति बेसिक शिक्षक महासभा उ.प्र. का पांचवा प्रांतीय अधिवेशन,शैक्षिक संगोष्ठी संपन्न

गाजीपुर।  अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासभा (पंजीकृत) उत्तर प्रदेश के द्वारा भारत की प्रथम महिला शिक्षिका राष्ट्र माता क्रांति ज्योति सावित्री बाई फुले जी की जयंती एवं पांचवें प्रांतीय अधिवेशन/शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन रामलीला मैदान मैरिज हॉल लंका गाजीपुर में सम्पन्न हुआ । अधिवेशन का मंगलारम्भ तथागत बुद्ध, माता सावित्री बाई फुले, डा0भीम राव अम्बेडकर के छवि चित्रों के समक्ष मोमबत्ती प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर पूज्य भिक्षु संघ के सानिध्य में त्रिशरण,पंचशील के वाचन के साथ हुआ ।अधिवेशन को दो सत्रों में संचालित किया गया जिसके प्रथम सत्र में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका राष्ट्र माता सावित्री बाई फुले जी के शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं जीवन संघर्ष पर अतिथियों व वक्तागणों ने विस्तार से प्रकाश डाला।सत्र की अध्यक्षता सुनीता बौद्ध ,मुख्य अतिथि भीषम पाल सिंह , मा0वेदी राम (विधायक),संचालन जितेंद्र सत्यार्थी व हरवेंद्र विमल , मंचासीन सुकुमारी गौतम ,माया शाहू, शशी सिंह , ओमवती,मीना देवी ,भारती,छाया देवी, चंद्र कला,मीना देवी ,मनोरमा सत्यार्थी, उषा सामंत ,शारदा देवी,श्याम बाबू,राहुल सुमन ,लोकेंद्र नाथ गौतम,रोदास सिंह ,संजय कुमार,राम मूर्ति बौद्ध,मुनेंद्र पाल सिंह,मान सिंह,नरेंद्र कुमार आदित्य ,राज बहादुर सिंह,हरी कांत,जगदीश कुमार,कुलवीर आनंद बैजनाथ राम आदि थे। अधिवेशन के द्वितीय सत्र में महासभा द्वारा किए गए संघर्ष  एवं उपलब्धियों पर चर्चा परिचर्चा विस्तार पूर्वक की गई।जिसकी अध्यक्षता बैजनाथ राम,मुख्य अतिथि/मुख्य वक्ता श्रद्धेय भीषम पाल सिंह संचालन श्याम बाबू,मंचासीन डा.जी सिंह कश्यप,सुनीता बौद्ध,शशि सिंह, ओमवती,सुकुमारी गौतम,मीना देवी,लोकेंद्र नाथ गौतम, रोदास सिंह,संजय कुमार ,हरवेंद्र विमल,मुनेंद्र पाल सिंह ,राम मूर्ति बौद्ध ,राज पाल ,राहुल सुमन ,मान सिंह,राज बहादुर सिंह ,नरेंद्र देव आदित्य,जितेंद्र कुमार , हरी कांत,कुलवीर आनंद,मुनेंद्र पाल सिंह आदि थे। मुख्य अतिथि/मुख्य वक्ता भीषम पाल सिंह ने अपने संबोधन में विस्तार से संघटन के संघर्ष व उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परिषदीय अध्यापकों की वरिष्ठता का निर्धारण रोस्टर क्रमानुसार किया जाय जिससे सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके,परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्र0अ0 पद की लंबित वरिष्ठता का निर्धारण संवर्ग अनुसार पदोन्नति तिथि से निर्धारण कर प्र0अ0के हजारों रिक्त पदों पर पदोन्नति की जाय जिससे विद्यालय का प्रबंधन सुचारू रूप से संचालित हो सके।वर्षो से लंबित प्राथमिक प्र0अ0व उच्च प्राथमिक स0अ0के पद पर पदोन्नति बेसिक नियमावली के प्रविधानुसार रोस्टर क्रम में की जाय।माननीय उच्च न्यायालय के अनुपालन में इ0प्र0अ0को प्रधानाध्यापक के पद का वेतन दिया जाय।परिषदीय शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रख,केवल शैक्षणिक कार्य लिया जाय जिससे शिक्षा की गुणवक्ता पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े ।प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में मानक अनुसार नियुक्ति की जाय।पुरानी पेंशन बहाल की जाय।शिक्षा मित्रों,अनुदेशकों एवम रसोइयों का मानदेय बढ़ाया जाय।बेसिक शिक्षा में कार्यरत समस्त कार्मिकों को कैश लेश चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाय।SC/ST के शिक्षकों /शिक्षा मित्रों/अनुदेशकों/रसोइयों का किसी भी स्तर पर शोषण न किया जाय। अधिवेशन में महासभा द्वारा प्रकाशित समता मूलक वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन मंचासीन अथितियों द्वारा किया गया, एवम महासभा द्वारा 22 विंदुओ के मांग पत्र का प्रस्ताव सदन की सहमति से पारित किया गया।आए हुए अतिथियों का जिला गाजीपुर महासभा ईकाई ने अंगवस्त्र,पगड़ी, पंचशील पट्टिका, बैज,प्रतीक चिन्ह देकर गर्म जोशी से सम्मानित किया।गाजीपुर ब्लॉक/जिला इकाई टीम जितेंद्र कुमार सत्यार्थी, कुलवीर आनंद, रमेश कुमार ,राजेश कुमार,सुधीर आनंद,सुरेंद्र कुमार,नंद लाल भारती,अनिल कुमार ,अमित राव, अरविंद कुमार,अशोक कुमार,संतोष कुमार,राम निवास,उमेश चंद्र सरोज, हंस राज कुमार,ब्रजेश कुमार ,कन्हैया लाल ,हरिकेश भारती ,सुग्रीव राम, शमशेर सिंह ,राजेश भारती आदि का स्वागत सम्मान और आभार महासभा की प्रदेशीय टीम ने सफल आयोजन के लिए किया। अधिवेशन में विभिन्न जनपदों आगरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, बुलंदशहर,गाजियाबाद,कानपुर, जौनपुर, गोरखपुर, गाजीपुर, प्रतापगढ, फिरोजाबाद, बलिया, मऊ आदि जनपदों के प्रतिनिधियों ने सैकड़ों की संख्या में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में आए हुए समस्त अतिथियों और प्रतिनिधियों का आभार व साधुवाद कुलवीर आनंद जिलाध्यक्ष गाजीपुर द्वारा किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …