गाजीपुर। ग्राम तेजपुरा, मरदह में 5 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड द्वारा एक विशेष किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और संसाधनों के बारे में जानकारी देना है। इस कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को नवीनतम कृषि पद्धतियों से परिचित कराया जाएगा, ताकि वे अपने उत्पादन को बढ़ा सकें और कृषि क्षेत्र में समृद्धि ला सकें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय सांसद सनातन पाण्डेय, संसद सदस्य, लोकसभा, बलिया के द्वारा की जाएगी। साथ ही इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पीयूष मोर्डिया, आईपीएस, अतिरिक्त महा निदेशक पुलिस, वाराणसी तथा डॉ. अजय शंकर सिंह, मुख्य लेखा नियंत्रक (CCA), सूचना और प्रसारण मंत्रालय एवं राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड में सरकारी नामित निदेशक उपस्थित रहेंगे।यह कार्यक्रम किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें उन्हें कृषि में नई तकनीकों के बारे में गहन जानकारी प्राप्त होगी और वे अपनी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने में सक्षम होंगे। कंपनी ने किसानों से आग्रह किया हैं कि वे इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी कृषि ज्ञानवर्धन में योगदान करें और अपने खेतों को अधिक लाभकारी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएं।
Home / ग़ाज़ीपुर / राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड के तत्वावधान में तेजपुरा गांव में 5 जनवरी को आयोजित होगा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: माय भारत-युवा कार्यक्रम के 400 मी. के दौड़ में रवि यादव प्रथम
गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र, माय भारत ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान …