Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता हाजी साबिर अली को दी गयी श्रद्धांजलि, गरीबो में वितरित किया गया कंबल

गाजीपुर: वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता हाजी साबिर अली को दी गयी श्रद्धांजलि, गरीबो में वितरित किया गया कंबल

ग़ाज़ीपुर/जखनियां। वरिष्ठ अधिवक्ता,लोक रक्षक सेनानी व संस्थापक डॉ0बी0 आर0अम्बेडकर इण्टर कॉलेज, मदरसा मुहम्मद अली दीनी व असरी दारुल उलूम जखनिया, मिनी आईटीआई,आईटीआई, साबिर अली गर्ल्स डिग्री कालेज, B.ED कॉलेज हाजी साबिर अली एडवोकेट के 85वें जन्मदिन पर सैकड़ो ज़रूरतमंदों में कंबल बाँटकर उनको श्रद्धांजलि दी गई। जखनिया में शिक्षा का अलख जलाने वाले हाजी साबिर अली ने एक ही कैम्पस में शिक्षा की सारी सुविधाएँ मुहैया कराकर बहुत से लोगों के लिए आसानियां पैदा कर दी।स्वर्गीय हाजी साबिर अली के जन्मदिन पर उनके पुत्र सपा ज़िला उपाध्यक्ष ने डॉ0बी0आर0अम्बेडकर इण्टर कालेज के मैदान में सैकड़ों ज़रूरतमंदों में कंबल बांटा।कंबल पाकर असहाय लोगों ने दिल से दुवाएँ दी।इस अवसर पर पूर्व विधायक जखनिया त्रिवेणी राम,रंगीला यादव,जखनिया विधानसभा अध्यक्ष अवधेश(राजू)समाज सेवी, मनोज यादव, सुनील यादव, राजू राजभर, वकील अंसारी,अशोक भारद्वाज,सर्वानन्द पांडेय , अनवर अली, अनुज सिंह, अमरनाथ यादव, अब्बास अंसारी, फिरोज अहमद, संदीप कुमार, अजय कुमार, गोविन्द पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …