गाजीपुर: ब्राह्मणपुरा तुलापट्टी निवासी अभिषेक दूबे पुत्र अवनीन्द्र नाथ दूबे को विधि (लॉ) विषय में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर द्वारा पीएचडी (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफ़ी ) की उपाधि प्रदान की गयी है| 28 दिसम्बर 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार अभिषेक दूबे द्वारा लिखित थीसिस का शीर्षक “करप्शन एण्ड डिवैल्यूएशन ऑफ पब्लिक इण्टरेस्ट इन ब्यूरोक्रेटिक गवर्नेन्स: ए ज्यूरीडीकल स्टडी ऑफ इण्डियन सिनारियो” है और उक्त शोध के निर्देशक डॉ० आशीष कुमार शुक्ला, असिस्टेंट प्रोफेसर, विधि विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर रहे| अभिषेक दूबे मूल रूप से गाज़ीपुर के करण्डा क्षेत्र अन्तर्गत ब्राह्मणपूरा तुलापट्टी गाँव के निवासी हैं और स्व० बैजनाथ दूबे के पौत्र एवं अवनीन्द्र नाथ दूबे, अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता (संस्कृत), के द्वितीय सुपुत्र हैं| इनका सम्बन्ध गाज़ीपुर जिले के अति प्रतिष्ठित एवं मूर्धन्य दीवानी अधिवक्ता स्व० धरणीधर दूबे से भी है| इनके बड़े भाई डा० अरूणेश दूबे उत्तराखण्ड के ख्यातिलब्ध सर्जन हैं| दोनों भाई क्वींस कालेज़, वाराणसी और बीएचयू इत्यादि जैसे कई प्रतिष्ठित संस्थाओं के छात्र रहे| समूचे गाज़ीपुर जिले, खासकर करण्डा ब्लॉक, के किसी निवासी को विधि विषय में नैक ए डबल प्लस रेटिंग वाले किसी संस्थान द्वारा प्रदान की गयी यह पहली शोध उपाधि है, जो कि जिले के लिए गौरव का विषय है|
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी
गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …