गाजीपुर। बेखौफ हौशलाबुलंद बदमाशों ने रविवार की शाम करीब 3 बजे कपड़े की दुकान में खरीदारी कर रहे बहुचर्चित किन्नर हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हवा में पिस्टल लहराते हुए पैदल ही मौके से फरार हो गये। अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटनास्थल से कुछ ही दूर कही बदमाशों ने अपना वाहन खड़ा किया होगा और वारदात को अंजाम देने के बाद वह अपने वाहन में सवार होकर फरार हो गये होंगे। दिनदहाड़े सरेराह हुई हत्या की वारदात से पूरा नंदगंज बाजार थर्रा उठा। दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद होने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बाद में क्राइम ब्रांच और फारेंसिक जांच टीम भी मौके पर पहुंच गई। सीओ भुड़कुड़ा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। सनसनी फैला देने वाले हत्या की इस दुस्साहसिक वारदात की खबर मिलने के बाद समूचे पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गये। एसपी के निर्देश पर बदमाशों की तलाश शुरु हो गई है। आनन-फानन में पुलिस की टीमें गठित कर दी गई। पुलिस टीम अलग-अलग दिशाओं में बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव का रहने वाले हर्ष उर्फ गंगा किन्नर पर पूर्व में भी गोली चल चुकी है। बीते 8 फरवरी को बदमाशों ने निशाना साधकर गंगा पर गोली चलाई थी, लेकिन निशान चूक गया था। गोली गंगा के कंधे पर लग गई थी। लम्बे समय तक इलाज होने के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ था। पुलिस के अनुसार रविवार को गंगा अपने स्कार्पियो गाड़ी से चोचकपुर मोड़ के पास कपड़े की दुकान में आया था। इस दौरान बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी। बदमाशों द्वारा दूसरी बार किये गये अटैक में गंगा की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच करने के बाद पता चला कि बदमाशों की संख्या करीब चार थी और वह दुकान में खरीदारी कर रहे गंगा किन्नर के बिल्ुकल करीब खड़े थे। अचानक ही एक बदमाशों ने पिस्टल निकाली और गंगा किन्नर की कनपटी पर सटाकर गोली मार दी। एसपी डा. ईरज राजा के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम के लोगों ने घटना के सम्बंध में दुकानदार से पूछताछ करने के साथ ही वहा मौजूद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला। इस दौरान बदमाश तो नजर आये, लेकिन उनका चेहरा फुटेज में स्पष्ट नहीं दिखाई दिया। दूसरी ओर नंदगंज थाना पुलिस ने बाजार सहित आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरु कर दी। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि मैं घटनास्थल पर ही हूं। घटना की तहकीकात चल रही है। गंगा किन्नर पर पूर्व में भी अटैक हो चुका था। उस वक्त पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़कर उन्हें जेल भी भेजा था। वर्तमान में वह सभी आरोपित जमानत पर है या जेल में ही है इस बारे में पता किया जा रहा है। पुरानी दुश्मनी के चलते ही यह घटना हुई है। पूर्व में भी कई बार नंदगंज क्षेत्र में किन्नरों के दो गुटों के बीच मारपीट की घटनाएं हो चुकी है। पुलिस बहुत जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों को दबोच लेगी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …