Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / विभागीय कार्य में लापरवाही के चलते विद्युत अवर अभियंता निलंबित

विभागीय कार्य में लापरवाही के चलते विद्युत अवर अभियंता निलंबित

गाजीपुर। जिले में बिजली विभाग द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया वसूली के लिए एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) चलाई जा रही है। इस योजना को सफल बनाने के लिए विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके तहत लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। वाराणसी क्षेत्र के मुख्य अभियंता (वितरण) ने हाल ही में विद्युत वितरण खंड सैदपुर के 33/11 केवी उपकेन्द्र सवना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अवर अभियंता राम नरायन यादव द्वारा ओटीएस योजना के तहत बकायेदारों से वसूली में लापरवाही और प्रचार-प्रसार की कमी पाई गई। लापरवाही सामने आने पर मुख्य अभियंता के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने अवर अभियंता राम नारायण यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके अलावा, विद्युत वितरण खंड जमानिया के अंतर्गत 10 निविदा कर्मियों पर ओटीएस और अन्य विभागीय कार्यों में लापरवाही के आरोप में बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ओटीएस योजना के तहत बकाया वसूली के लिए ठोस प्रयास करें और लापरवाही से बचें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …