Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / चोचकपुर, धरम्मरपुर मुख्य मार्ग पर जर्जर विद्युत पोल बड़ी घटना को दे रहे हैं दावत

चोचकपुर, धरम्मरपुर मुख्य मार्ग पर जर्जर विद्युत पोल बड़ी घटना को दे रहे हैं दावत

गाजीपुर। जिले के कई क्षेत्रों में बिजली के जर्जर खम्भे लोगों के बीच दहशत का कारण बने हुए हैं। ऐसा ही एक मामला करंडा क्षेत्र के जमुआंव गांव का सामने आया है। जहां पर बन रही सड़क के बीच खम्भा नीचे से टूटकर बिजली के तारों पर लटका हुआ है। 11000 वोल्टेज की सप्लाई के लिए लगाए गए इस बिजली के खंभे की जर्जरता लोगों के बीच दहशत का कारण बनी हुई है। रास्ते से गुजरने वाले लोगों में अनचाहे हादसे की आशंका बनी रहती है। स्थानीय ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग की है। मालूम हो कि चोचकपुर-धरम्मरपुर मुख्य मार्ग निर्माणाधीन है। सड़क चौड़ी हो रही है। ऐसे में बड़सरा बाईपास पर टेलीफोन एक्सचेंज जमुआँव के पास 11000 वोल्टेज की लाइन में खड़ा एक खंभा टूट कर तारों के सहारे लटका हुआ है। सड़क के बीचों बीच जर्जर इस खम्भे के कारण लोगों में अनचाहे हादसे की दहशत बनी हुई है। वहीं इस मामले पर अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कहते हुए बहुत जल्द ही इस समस्या के समाधान भरोसा दिलाया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …