Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: धूमधाम के साथ मनाया गया डालिम्‍स सनबीम स्‍कूल गांधीनगर का वार्षिकोत्सव ‘प्रतिBIMB’

गाजीपुर: धूमधाम के साथ मनाया गया डालिम्‍स सनबीम स्‍कूल गांधीनगर का वार्षिकोत्सव ‘प्रतिBIMB’

गाजीपुर। तहसील मुहम्मदाबाद के गांधीनगर स्थित सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘प्रतिBIMB’ बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के बीच सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी जी, चेयरमैन अरविन्द राय जी आदि ने द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया ।कार्यक्रम में बच्चों ने नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओ,सामाजिक विकास, चंद्रयान की सफलता एवं स्वास्थ जैसे गंभीर मुद्दों पर प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में अथिति के रूप में उपस्थित ओमप्रकाश सिंह जी विधायक जमानिया ने कहा कि ‘ग्रामीण इलाके में ऐसा विद्यालय होना गर्व की बात है। यह विद्यालय न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपितु बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में एक मील का पत्थर साबित होगा।’अथिति भाजपा नेता अभिनव सिन्हा ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि ‘जिस स्तर की शिक्षा के लिए हमें दिल्ली एवं बाहर जाना पड़ता था वह शिक्षा अब हमें इस ग्रामीणांचल में भी उपलब्ध है। यह आयोजन बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है ।अतिथि पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ इराज रजा जी ने कहा कि ‘गाजीपुर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर इस प्रकार का विद्यालय होना , उच्च कोटि की पढ़ाई होना एक बड़ी बात है । मैं ऐसी सोच रखने वाले अरविन्द राय जी की सराहना करता हूं। सभी बच्चों को बहुत बहुत बधाई उठे शानदार कार्यक्रम के लिए।’सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले दो बच्चों नंदिनी राज चौधरी 94.8% एवं प्रत्यूष राय 94.7% को विद्यालय द्वारा टैबलेट प्रदान किया गया ।इस अवसर पर चंद्रशेखर यादव जी उप जिलाधिकारी , संचित कुमार जी जोनल मैनेजर इंडियन बैंक, शुभोदीप डे डीन एकेडमिक्स डालिम्स ग्रुप आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर का यह वार्षिकोत्सव बच्चों की प्रतिभा एवं विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता का परिचायक बना।कार्यक्रम में मनोरंजन के साथ साथ समाज के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया गया ।आगंतुकों का स्वागत निदेशक हर्ष राय, निदेशक हिमांशु राय  एवं प्रधानाचार्या डॉ प्रेरणा राय ने किया  एवं धन्यवाद ज्ञापन चेयरमैन अरविन्द राय जी ने किया ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …