Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशताब्दी पर गोपीनाथ पीजी कालेज में कार्यकम का हुआ आयोजन

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशताब्दी पर गोपीनाथ पीजी कालेज में कार्यकम का हुआ आयोजन

गाज़ीपुर। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशताब्दी के शुभ अवसर पर गोपीनाथ पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित अटल एवं सुशासन साप्ताहिक कार्यक्रम में युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निबंध लेखन, एकल काव्य पाठ और भाषण प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने विचारों को साझा किया।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ अंजना तिवारी ने कहा कि वाजपेई जी का कृतित्व और व्यक्तित्व आज हम सबके लिए बहुत ही अनुकरणीय है। हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। भूगोल प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वाजपेई जी का कृतित्व उन नेताओं में सम्मिलित है जिनकी सोच भारत को एक समृद्धशाली राष्ट्र के रूप में देखना था।यह कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेई के प्रति श्रद्धांजलि है और युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरित करने का एक प्रयास है। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करने का प्रयास किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी मुनव्वर अली के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …