Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / वीर बालकों के प्रेरणाश्रोत हैं साहबजादे जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह

वीर बालकों के प्रेरणाश्रोत हैं साहबजादे जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह

गाजीपुर। वीर बाल दिवस से दो दिन पूर्व आज भाजपा सदर पश्चिमी मंडल की वीर बाल विचार गोष्ठी, महाराजगंज स्थित बाबा घरभरन दास शिक्षा निकेतन में मंडल अध्यक्ष गोपाल राय की अध्यक्षता में हुई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने कहा कि साहबजादे जोरावर सिंह 9 वर्ष तथा बाबा फतेह सिंह 7 वर्ष की सहादत आज के लोभी लालची समाज के लिए दर्पण है तथा सिर्फ बच्चों को ही नही वह शहादत और वीर बालकों का गौरवशाली इतिहास हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। जिला मंत्री सुरेश बिन्द ने कहा कि आजादी के बाद राजनैतिक तुष्टिकरण के चलते देश के इतिहास को साजीश के तहत परोक्ष में धकेला गया था जबकि  पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गौरवशाली इतिहास से लोगों को परिचित कराने का प्रयास किया है। कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता ने कहा कि कुत्सित रुप से आज सनातन व्यवस्था को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि देश सनातन सभ्यता से ही विश्व का नेतृत्व करने मे सक्षम है। इस अवसर पर गोष्ठी का संचालन मंडल महामंत्री मुरली कुशवाहा ने किया। गोष्ठी में संजय बिन्द, हजारी प्रसाद वर्मा, जितेंद्र पांडेय ,अरविंद सिंह, अनिल जायसवाल, बुधराम बिन्द, मुकेश सिंह, मंगल कुशवाहा, अंगद कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …