Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जलजमाव और घटिया नाला निर्माण को लेकर नगर पंचायत जंगीपुर के सभासदों ने किया विरोध प्रदर्शन

जलजमाव और घटिया नाला निर्माण को लेकर नगर पंचायत जंगीपुर के सभासदों ने किया विरोध प्रदर्शन

गाजीपुर। जलजमाव व घटिया नाला निर्माण के विरोध में नगर पंचायत जंगीपुर के सभासदों ने विरोध प्रदर्शन किया। सभासदों का कहना है कि घटिया नाला निर्माण का कार्य का लंबे समय से हम अधिशसी अधिकारी और नगर अध्‍यक्ष को अवगत कराते रहे। बार-बार कहने के बावजूद भी कोई ठोस आश्‍वासन नहीं मिला। जिसके विरोध में सोमवार को जलजमाव और घटिया नाला निर्माण का पुरजोर विरोध किया गया। सभासदों ने कहा कि स्‍टीमेट मांगने पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि यह आपके अधिकार में नही है। इस बात को सुनते ही सभासदगण नगर पंचायत कार्यालय से चले गये। सभासदों ने निर्णय लिया कि इस घटना की जानकारी जिलाधिकारी को दी जायेगी कि नगर पंचायत जंगीपुर में अध्‍यक्ष, अधिशासी अधिकारी, और ठेकेदार के मिली भगत से घटिया निर्माण कार्य हो रहा है। धरना प्रदर्शन में दीवाकर प्रसाद सभासद प्रतिनिधि, आफताब अंसारी सभासद, निजामुद्दीन कुरैशी सभासद, मुकेश गुप्‍ता सभासद, राहुल गुप्‍ता सभासद, जितेंद्र गुप्‍ता सभासद, गालिब खान सभासद प्रतिनिधि, प्रवीण यादव सभासद, राहुल जायसवाल सभासद, बजरंगी गुप्‍ता आदि लोग थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: माय भारत-युवा कार्यक्रम के 400 मी. के दौड़ में रवि यादव प्रथम

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र, माय भारत ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान …