गाजीपुर। अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील-राजातालाब, जिला-वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेष हेतु उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत ऐसे अद्यतनीकृत रूप से विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक, जो पंजीयन के उपरांत दिनांक 30.11.2024 को कम से कम 03 वर्श बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हों, उनके प्रति परिवार अधिकतम 02 बच्चे पात्र होंगे। कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों (महिला कल्याण विभाग, लखनऊ से प्राप्त सूची के आधार पर) तथा मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना (सामान्य) हेतु पात्र बच्चे आवेदन हेतु पात्र होगें। कक्षा-6 में 140 (70 बालक एवं 70 बालिका) एवं कक्षा-9 में 140 (70 बालक एवं 70 बालिका) अर्थात कुल-280 बालक/बालिकाओं का चयन किया जाना है। प्रवेष परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों के ऑफलाइन आवेदनपत्र दिनांक 26.12.2024 से आमंत्रित हैं। आवेदनपत्र किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक अंतिम तिथि से पूर्व कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त, सिकन्दरपुर मोड़, षास्त्रीनगर, गाजीपुर से निःषुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदनपत्र अंतंदंेपण्दपबण्पद वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। पूर्ण रूप से भरे आवेदनपत्र समस्त संलग्नकों सहित दिनांक 25.01.2025 की सायं 05ः00 बजे तक कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त, सिकन्दरपुर मोड़, षास्त्रीनगर, गाजीपुर में जमा कराये जा सकते हैं। पात्रता हेतु निम्नलिखित में अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा-6 में प्रवेष पाने के इच्छुक उम्मीदवार का जन्म दिनांक 01.05.2013 से पहले और दिनांक 31.07.2015 (जिनमें उक्त तिथियाँ सम्मिलित है) के बाद नहीं होना चाहिये एवं कक्षा-9 के लिए प्रवेष पाने के इच्छुक उम्मीदवार का जन्म दिनांक 01.05.2010 से पहले एवं दिनांक 31.07.2012 (जिनमें उक्त तिथियाँ सम्मिलित है) के बाद नहीं होना चाहिये। आयु में किसी वर्ग अथवा जाति को कोई छूट अनुमन्य नहीं है। ऐसे निर्माण श्रमिक, जो पंजीयन के उपरांत दिनांक 30.11.2024 को कम से कम 03 वर्श बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हों, उनके अधिकतम 02 बच्चे। अनाथ श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार-वह बच्चे जो कोविड से अनाथ हुऐ हैं, जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना (सामान्य) हेतु ऐसे पात्र कक्षा-6 के लिए जिनकी जन्मतिथि 01.05.2013 से पहले और दिनांक 31.07.2015 (जिनमें उक्त तिथियाँ सम्मिलित है) के बाद नहीं होना चाहिये एवं कक्षा-9 के लिए प्रवेष पाने के इच्छुक उम्मीदवार का जन्म दिनांक 01.05.2010 से पहले एवं दिनांक 31.07.2012 (जिनमें उक्त तिथियाँ सम्मिलित है) के बाद नहीं होना चाहिये। कुल सीटों के स्थानों में 10 प्रतिषत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, 27 प्रतिषत अन्य पिछड़ा वर्ग, 21 प्रतिषत अनुसूचित जाति एवं 02 प्रतिषत अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण का प्राविधान है। बालक/बालिका के कुल सीटों का अनुपात 50ः50 होगा। दिव्यांग बच्चों (अर्थात षारीरिक दिव्यांग, श्रवण बाधित और दृश्टिबाधित) के लिए राज्य के मानदंडों के अनुसार आरक्षण का प्राविधान है। दिव्यांग बच्चों के लिए प्रवेष परीक्षा में 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा। नोटः-1 आवेदन पत्र के साथ जन्म प्रमाणपत्र आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए जाति प्रमाणपत्र, दिव्यांगता की स्थिति में दिव्यांगता प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, श्रमिक पंजीयन प्रमाणपत्र की प्रति एवं छः पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य है। अभ्यर्थियों के प्रवेषपत्र एक सप्ताह पूर्व उपलब्ध कराये जायेंगे। अभ्यर्थियों को प्रवेषपत्र प्राप्त नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त, सिकन्दरपुर मोड़, षास्त्रीनगर, गाजीपुर से डुप्लीकेट प्रति प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम कार्यालय नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथिः-दिनांक 25.01.2025 समय अपराह्न 05ः00 बजे तक। परीक्षाः-प्रवेष परीक्षा दिनांक 16.02.2024 समय प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक। प्रष्नपत्र प्रणालीः-चयन परीक्षा अवधि 02 घण्टे की होगी। कक्षा-6 के लिए प्रवेष परीक्षा में मानसिक क्षमता परीक्षण, अंक गणित परीक्षण एवं भाशा परीक्षण के कुल-80 प्रष्न होंगे, जो कुल-100 अंकों के होंगे तथा कक्षा-9 के लिए अंग्रेजी, हिंदी, गणित एवं विज्ञान के प्रष्न होंगे, जो कुल-100 अंकों के होंगे। प्रष्न केवल वस्तुनिश्ठ प्रकार के होंगे। दिव्यांग बच्चों के लिए 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा। किसी भी प्रकार की समस्या/सहयोग हेतु कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त, सिकन्दरपुर मोड़, षास्त्रीनगर, गाजीपुर में किसी भी कार्यदिवस में संपर्क कर सकते हैं।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …