Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में रोटरी क्लब की बैठक सम्पन्न

सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में रोटरी क्लब की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में आज क्लब के सदस्य रो० प्रोफेसर डॉ० आनंद सिंह के नेतृत्व में रोटरी क्लब गाजीपुर की बैठक सम्पन्न हुई|  बैठक में आगामी 27 व 28 दिसम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रमों के रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गयी| बैठक में रोटरी क्लब के उत्तरदायित्वों का निर्धारण तथा मुख्य अतिथि के रूप में अति विशिष्ट अतिथि के आगमन व उनके कार्यक्रमों पर विचार किया गया| बैठक के उपरांत वृहद् वृक्षारोपण अभियान के तहत परिसर में लगाये गए 1001 पौधों का निरीक्षण किया गया| इस अवसर डायरेक्टर क्लब रो० संजीव कुमार सिंह ने वृक्षों के सुरक्षा हेतु लगाये गए बाड़ों के लिए इंस्टीट्यूट के रो० प्रोफेसर आनंद सिंह तथा रो० प्रोफेसर सानंद सिंह सहित प्रबंधतन्त्र के प्रति आभार व्यक्त किया और साथ ही आश्वासन दिया कि रोटरी क्लब आगामी 27 व 28 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रमों में भी अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेगी| इस दौरान रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे, सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल, डायरेक्टर क्लब रो० संजीव कुमार सिंह तथा रो० सैयद जीशान जिया ने लगाये गए वृक्षों को पानी भी दिया तथा साथ ही वृक्षों को देखकर प्रसन्नता जाहीर की| इस बैठक में रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे, सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल, डायरेक्टर क्लब रो० संजीव कुमार सिंह तथा रो० सैयद जीशान जिया, दिग्विजय उपाध्याय, अमित सिंह ने प्रतिभाग किया|

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …