गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के सीएमडी प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह ने बताया कि कालेज परिसर में 27-28 दिसंबर को राष्ट्रीय संगोष्ठी लोकतांत्रिक समाज के विकास में शिक्षा व्यवस्था का सरोकार और कर्मवीर सत्यदेव सिंह की श्रद्धांजलि समारोह आयोजन किया गया है। संगोष्ठी का आयोजन सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के माध्यम से सत्यदेव डिग्री कॉलेज, डॉ० राममनोहर लोहिया डिग्री कालेज, अध्यात्मपुरम् एवं सत्यदेव कालेज ऑफ फार्मेसी गाजीपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में किया जा रहा है एवं सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक कर्मवीर सत्यदेव सिंह विद्यार्थी काल से ही राष्ट्रीय चिंतन और राजनीति के पुरोधाओं में से रहे हैं। एक प्रमुख समाजसेवी एवं शिक्षाविद होने के साथ-साथ उन्होंने सामाजिक परिवर्तन के लिए शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना करने में अग्रणी भूमिका का निर्वाह किया है। विद्यार्थी जीवन में ही उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर श्री गांधी कॉलेज ढोटारी की शुरुआत की और अध्यात्मपुरम् सागापाली में उन्होंने अपने राजनीतिक गुरु डॉ राम मनोहर लोहिया के नाम पर डिग्री कॉलेज की स्थापना की जिससे प्रेरणा लेकर गाधिपुरम् ग्राम बोरसिया, गाजीपुर में अनेक शैक्षणिक संस्थाओं की नींव डाली गयी। संस्थापक कर्मवीर सत्यदेव सिंह के जीवन आदर्शों के प्रति समर्पित होकर सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, गाजीपुर द्वारा विगत वर्षों में राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को प्रभावी बनाने, शहीदों का सम्मान करने और पर्यावरणीय जागरूकता के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा एवं पदयात्रा का आयोजन किया गया। कोविड-19 के महासंकट के समय खाद्यवस्तुओं और दवाइयों का वितरण तथा प्रभावितों के सक्षम निदान के लिए प्रशासन को अन्य आवश्यक सहयोग भी प्रदान किया गया। इन संस्थाओं में अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक सहयोग और विस्तार गतिविधियां, लोक सम्मान, शहीदों का सम्मान, साहित्यकारों का सम्मान, क्रीड़ा प्रतियोगिता, रोवर्स एंड रेंजर्स प्रतियोगिता, अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संगोष्ठियों का आयोजन निरंतर होता रहता है। 28 दिसंबर को प्रति वर्ष सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक कर्मवीर सत्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह, वनवासियों को कम्बल वितरण, वैचारिक और बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन एवं समाज में योगदान देने वाले लोगों का सम्मान किया जाता है। प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों का आयोजन इसी श्रृंखला में किया जा रहा है। आप सभी महानुभावों का इस कार्यक्रम में आत्मीय स्वागत है।
Home / ग़ाज़ीपुर / राष्ट्रीय चिंतन और राजनीति के पुरोधा थे कर्मवीर सत्यदेव सिंह, 27-28 दिसंबर को आयोजित होगा राष्ट्रीय संगोष्ठी व श्रद्धांजलि समारोह
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी
गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …