गाजीपुर। 19 दिसंबर शाम 5 बजे नगर के कान्हा हवेली में दिवंगत व्यापारी नेता/ निवर्तमान अध्यक्ष अबू फखर खा का श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा रखा गया है जिसमें शिरकत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री बनवारी लाल कंछल आ रहे हैं उससे पूर्व श्री बनवारी लाल कंछल दिवंगत व्यापारी नेता के घर 4 बजे उनके चालीसवां में भी भाग लेंगे शाम 5 बजे आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने के बाद वह मऊ चले जाएंगे, व्यापारी नेता गुड्डू केसरी, संदीप अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, अनुज श्रीवास्तव, सुधीर केसरी, अब्दुल फैजान, कमरूज्जमा अंसारी, राजा हुसैन आकाश दीप, सुप्रोटिम बागची ने जनपद के सभी व्यापारियों भाइयों से आग्रह किया है कि आप सभी समय से उपस्थित होकर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम को सफल बनाए और आगे की रणनीति पर विचार किया जाए कि जिले की बागडोर अब किसके हाथ होगी संभवत प्रदेश अध्यक्ष का आगमन इसी के मद्दे नजर हो रहा है कि वह जिले की कमान किसको सौंपेंगे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी
गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …