Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डालिम्स सनबीम स्कूल, बिराइच, गाजीपुर में मैथमेटिक्‍स ओलंपियाड अंक पहेली विजेताओ को किया पुरस्‍कृत

डालिम्स सनबीम स्कूल, बिराइच, गाजीपुर में मैथमेटिक्‍स ओलंपियाड अंक पहेली विजेताओ को किया पुरस्‍कृत

गाजीपुर। अंधऊ बाई पास स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल, बिराइच, गाजीपुर के प्रांगण में मैथमेटिक्स ओलंपियाड “अंक पहेली” के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें कक्षा एक से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसकी अध्यक्षता वि‌द्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश सिंह, निर्देशिका महोदया एकता अखंड राय जी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पीजी कॉलेज के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर हरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया तथा गणित विषय से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए इस विषय से विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाओं को दर्शाया। साथ ही उन्होंने वि‌द्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए यह कहा कि सफलता आपको निश्चित ही मिलेगी यदि अपना कार्य आप पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें।निर्देशिका ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा ही उच्च समाज की ओर अग्रसर करती है।प्रधानाचार्य महोदय ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि गणित एक विस्तृत आकाश है और हम इस विषय में निरन्तर प्रगति करते रहने का संकल्प लेते हैं।इस अवसर पर गणित के अध्यापक विकास पांडे, सूर्य प्रकाश सिंह, सत्येंद्र गुप्ता, फहद खान, राजेश राय और गौरव सिंह मौजूद रहें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …