Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: धरती पर एक ही धर्म है सनातन, जो सबके लिए है और सबका है- श्री आनंद प्रभु

गाजीपुर: धरती पर एक ही धर्म है सनातन, जो सबके लिए है और सबका है- श्री आनंद प्रभु

गाजीपुर। रविवार को भगवान श्री नागा बाबा स्मारक सेवा समिति आरी ,पहाड़पुर के साप्ताहिक मिलन में श्री नागा बाबा धाम पर धाम के पीठाधीश्वर प्रज्ञापुरुष ॐ श्री आनंद प्रभु ने यह भाव व्यक्त किया कि हम सबका धर्म एक है जो सनातन है यदि हिंदू समाज अपने को सदा सनातन धार्मिक कहता है तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल है क्योंकि धरती पर धर्म एक ही है जो सनातन है और सबके लिए है ,सबका है। उसकी दृष्टि में हिंदू ,मुस्लिम, सिख ,ईसाई का कोई भेद नहीं है जैसे सारी नदियां अपने टेढ़े-मेढ़े रास्तों से होती हुई एक ही सागर में पहुंचती हैं वैसे ही दुनिया के सारे पांच संप्रदाय एक ही सनातन धर्म में पहुंचते हैं ।सत्संग में समिति के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ सभी ग्रामवासी बड़ी संख्या में सत्संग में भाग लिया जिसमें  समिति के मंत्री परमाचार्या डॉ सरोजिनी  मां, अध्यक्ष मदन मोहन सिंह (राजू) , व्यवस्थापक रवि सिंह ( आरी),पुजारी प्रभु नारायण पाण्डेय ,सदस्य कालिका सिंह यादव, महेंद्र सिंह यादव (सितापट्टी), इंद्रदेव यादव, धीरज जायसवाल, श्रीकांत भारद्वाज ( आईटी सेल स्वबोध आश्रम, वाराणसी) विजय जी ( मुंबई) उपस्थित रहे |

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …