गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गाव स्थित किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 96 छात्र-छात्राएं वाराणसी सारनाथ शैक्षणिक भ्रमण के लिए शनिवार की सुबह विद्यालय से रवाना हुए। शैक्षिक भ्रमण को ग्राम प्रधान अंजली राय व प्रधानाचार्य दयाशंकर राय के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर राय ने बताया कि छात्र-छात्राएं भ्रमण पर निकलना शिक्षा का एक उत्तम साधन है। प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन काल में शैक्षिक भ्रमण करना चाहिए। जिससे छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में ऐसी गतिविधियां होती रहनी चाहिए, जिससे पढ़ाई के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को विशेष ज्ञान अर्जित होगा। इस मौके पर भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली का भ्रमण किया। उन्होंने संग्रहालय, बौद्ध स्तूप, उपदेश स्थल, चिड़ियाघर को देखा। शिक्षकों ने उन्हें इस पुरातात्विक स्थल के बारे में विस्तार से बताया। चिड़ियाघर में पक्षियों व जानवरों की रख-रखाव की व्यवस्था के बारे में जाना। भ्रमण कर छात्र -छात्राए काफी खुश नजर आए। इस अवसर पर हरेंद्र यादव, सुशील कुमार, लल्लन यादव,सुरेश राय, जनमेजय वर्मा, विजली पटेल, विष्णुकान्त खरवार, अशोक राय, हर्ष सिंह, चंदन राय, अनूप राय, सुधा शुक्ला, निधि राय, संगीता सिंह, वुच्ची सिंह, खुशी परवीन, दिव्या यादव, अंजली ठाकुर आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 96 छात्र-छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण के लिए सारनाथ रवाना
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …