Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / औषधि निरीक्षक वाराणसी के टीम ने दो लाख रूपये के औषधि को किया सीज

औषधि निरीक्षक वाराणसी के टीम ने दो लाख रूपये के औषधि को किया सीज

गाजीपुर। जन सुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत के क्रम में सहायक आयुक्त (औषधि) वाराणसी मंडल, वाराणसी  के मार्गदर्शन एवं उनके द्वारा गठित की गई टीम जिसमे  औषधि निरीक्षक वाराणसी जुनाब अली ,औषधि निरीक्षक जौनपुर चंद्रेश द्विवेदी तथा मैं स्वयं औषधि निरीक्षक गाजीपुर बृजेश कुमार मौर्य पुलिस बल थाना नंदगंज के साथ सम्मिलित रहे। उपरोक्त टीम द्वारा बगैर औषधि  लाइसेंस , मेधा बाबा मेडिकल स्टोर,स्थित पहाड़पुर चौराहा देवकली थाना नंदगंज  जनपद गाजीपुर पर आज दिनांक 11/12/2024 को छापा मार कर लगभग 2 लाख रुपए के मूल्य की  औषधियों को फार्म 16 पर अभिग्रहित करते हुए सीज किया गया ।इन सीज की गई औषधि में अवसान तिथि की औषधियां सम्मिलित है। मौके पर  दो सन्दिग्ध औषधियों  का नमूना भी संग्रहित किया गया,जिन्हें जांच/विश्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है।नमूनों की रिपोर्ट एवं विवेचना के उपरान्त नियमानुसार दोषी फर्म/व्यक्ति के विरुद्ध माननीय न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जायेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …