Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डा. वंदना कालेज आफ फार्मेसी सहित पांच कालेजों में डीफार्मा एलोपैथ में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरु

डा. वंदना कालेज आफ फार्मेसी सहित पांच कालेजों में डीफार्मा एलोपैथ में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरु

गाजीपुर। कृष्‍ण सुदामा ग्रुप आफ कालेजेज टोल प्‍लाजा कैथी के डा. वंदना कालेज आफ फार्मेसी सहित पांच कालेजों में डीफार्मा एलोपैथ में प्रवेश के लिए बुद्धवार 11 दिसंबर से काउंसलिंग शुरु हो गयी है। इस संदर्भ में कृष्‍ण सुदाम ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. विजय यादव ने बताया कि अपने स्‍थापना काल से आजतक डीफार्मा पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं के लिए प्रदेश में सबसे लोकप्रिय कालेज बना है। यहां के बच्‍चे अपनी पढ़ाई पूरी करके आज विभिन्‍न संस्‍थानों में सेवा दे रहे हैं। और कालेज का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्‍होने बताया कि संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा जेईईसीयूपी में शामिल अभ्‍यर्थियों के लिए आज से काउंसलिंग शुरु हो गयी है। हमारे संस्‍थान के कालेजों का कोड 4179, 4053, 4121, 4873, 4791 है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्‍बर 7522803009, 7522803001 पर संपर्क कर सकते हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …