Breaking News
Home / खेल / कमला क्ल‍ब कानपुर में 14 दिसम्बर से होगा अंडर 14 वर्ग क्रिकेट का ट्रायल

कमला क्ल‍ब कानपुर में 14 दिसम्बर से होगा अंडर 14 वर्ग क्रिकेट का ट्रायल

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया अंडर 14 वर्ग के खिलाडियों का अगला ट्रायल आगामी 14 दिसम्बर को कमला क्लब, कानपुर में होगा | उक्त ट्रायल के लिए गाजीपुर मंडल के 15 खिलाडियों का चयन किया गया है | चयनित सभी 15 खिलाडियों को 14 दिसम्बर 2024 को प्रातः 08:00 बजे तक कमला क्लब, कानपुर में अपने-अपने मूल जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करानी होगी | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने बताया कि गाजीपुर मंडल से चयनित खिलाडियों की सूची में हर्ष यादव, अजीत यादव, अंकित सिंह कुशवाह, अभिनव प्रताप सिंह (बलिया), आयुष कुमार प्रजापति, नवनीत कुमार वर्मा, राज्यवर्धन यादव (मऊ), राजीव प्रताप सिंह, तौफीक अली, आर्या सिंह (मऊ), ऋषभ खरवार (मऊ), रघुवीर यादव (बलिया), भवेश शंकर राय, सुधीर यादव (मऊ) तथा अचिंत्य प्रकाश राय शामिल हैं | उन्होंने जी.डी.सी.ए. तथा गाजीपुर मंडल के समस्त अधिकारियों व क्षेत्रवासियों के तरफ से चयनित सभी खिलाडियों और उनके परिजनों को बधाई दी| इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स काउंसिल सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ग की भांति अंडर 14 में गाजीपुर मंडल के 15 खिलाडियों का चयन होना गर्व का विषय होने के साथ साथ उज्जवल भविष्य का प्रतीक है| इन खिलाडियों का चयन किया जाना गाजीपुर मंडल के साथ-साथ पूर्वांचल में क्रिकेट के विकास के स्वर्णिम युग का आरम्भ है जिसके लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक व बी.सी.सी.आई. उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के समस्त अधिकारीयों के प्रति जितना भी आभार व्यक्त किया जाये कम है|

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …