गाजीपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल अंधऊ बाइपास के प्रबंधन ने अपने छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण पर बीएचयू ले गया। जिसमें 12वीं गणित वर्ग के बच्चे बीएचयू आईआईटी के प्रयोगशाला में पहुंचे और सिविल और इलेक्ट्रानिक की प्रयोगशालाओं में आईआईटी में होने वाली पढ़ाई से संबंधित जानकारियों प्राप्त की। जीव विज्ञान ग्रुप के बच्चों ने आईएमएस ब्लाक में मेडिकल से संबंधित प्रयोगशालाओं में बारीकियों को समझा। कला वर्ग के छात्र-छात्राओं को भारत कला भवन व बीएचयू के सेंट्रल लाइब्रेरी में ले जाया गया। यहां बच्चों ने पेंटिंग से संबंधित जानकारियों हासिल किया। इस मौके पर विकास पांडेय, राजेश राय, दीपिका अग्रवाल, सारा अहमद आदि थी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी
गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …