गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन, गाजीपुर के अंतर्गत जिला स्तरीय अंतर स्कूल एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ आज दिनांक 07 – 12 – 2024 दिन शनिवार को नेहरू स्टेडियम के मैदान पर हुआ। आज दिनांक 07.12.2024 को द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुरूआत किया गया जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा जी, नरेंद्र सिंह जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष,,एमजेआरपी पब्लिक गाजीपुर के निदेशक राजेश कुशवाहा जी,चंद्रशेखर यादव जी सनशाइन स्कूल जमानिया,डालिम्स गांधीनगर के निदेशक हर्ष राय, रिशु जालान सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमानिया, सुरेन्द्र यादव जी रामदूत इंटरनेशनल स्कूल इत्यादि स्कूल के निर्देशकों ने भाग लिया। उक्त दो दिवसीय प्रतियोगिता में 100मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, रिले, शॉट पुट, लॉन्ग जंप आदि गेम्स का आयोजन हुआ । इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। श्री राजेश कुशवाहा ने बताया कि जिला स्तरीय अंतर स्कूल खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन, गाजीपुर के द्वारा विभिन्न खेलो का आयोजन पिछले 15 दिनों से चल रहा था । यह अपने आखिरी पड़ाव पर आज और कल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कीया जा रहा है।उक्त प्रतियोगिता में जिले भर के लगभग 20 से अधिक सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों डालिम्स गांधीनगर, सनशाइन स्कूल जमानिया, एमजेआरपी पब्लिक स्कूल गाज़ीपुर, शाह फैज पब्लिक स्कूल, डीडी पब्लिक स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमानिया, एस एस देव पब्लिक स्कूल, समता पब्लिक स्कूल, धनेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल, क्रीसेंट कन्वेंट स्कूल, डिवाइन ग्लोबल स्कूल, मां शारदा पब्लिक स्कूल, ब्लूज्म एकेडमी, लालसा इंटरनेशनल स्कूल, एमजेआरपी एकेडमी तिवारीपुर, क्वालिटी एजुकेशन सेंटर उसियां, एस एस राम आचार्य पब्लिक स्कूल बीपीएम ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल रामदूत इंटरनेशनल स्कूल,इकरा मॉडल स्कूल आदि की टीमों ने प्रतिभाग किया है ।
Home / खेल / गाज़ीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के जिला स्तरीय एथेलेटिक्स खेलकूद का नेहरू स्टेडियम में हुआ शुभारंभ
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी
गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …