गाजीपुर। दो दिवसीय 71 वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन नवीन स्टेडियम , गाजीपुर के क्रीडांगन में सम्पन्न हुआ समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर संतोष कुमार वैश्य द्वारा सरस्वती जी कि प्रतिमा पर दीप प्रज्वल्लित कर के कार्यक्रम की शुरुवात की तथा मुख्य अतिथि का स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। तत्पश्चात विकास खंड सदर द्वारा सरस्वती वंदना एवं विकास खंड मनिहारी द्वारा विशेष प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में जुडो, व्यायाम विशेष प्रदर्शन, 600 एवं 400 मीटर दौड़ ,गोला फेक,लम्बी एवं उची कूद, खो -खो ,डिस्को थ्रो, वॉली बॉल आदि प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के बालक एवं बालिका वर्ग में किया गया। प्राथमिक स्तर के लम्बी कूद में बालक वर्ग कासिमाबाद का आदित्य, प्राथमिक स्तर कबड्डी में बालक वर्ग में सदर एवं बालिका वर्ग में मुहम्दाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगता के विभिन्न खेलो में ओवरआल चौंपियनशिप विकास खंड देवकली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही विकास खंड मरदह एवं मनिहारी ने क्रमसः द्वितय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों को बाल विवाह पर शपथ भी दिलायी गयी तथा अपने उद्भबोधन में कहा गया कि खेल से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है तथा ग्रामीण क्षेत्र में बहुत सी प्रतिभाएं छिपी है जिसको तराशने का कार्य परिषदीय अध्यापकों द्वारा किया जा रहा है जो कि प्रंसनीय है। बच्चे जनपद स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे इसके लिए शुभकामनायें दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए अपने उद्भबोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा अपनी प्रतिभाओं का विशेष प्रदर्शन किया गया है साथ ही मंडलीय स्तर पर खेल कूद प्रतियोगिता हेतु अग्रिम शुभकामनाँ देते हुए इस प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पूरी टीम, शिक्षक संगठनों को बधाई दी। इस कार्यक्रम में जनपद गाजीपुर के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र यादव, मंत्री इसरार अहमद, जूनियर हाई स्कूल संघ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम सिंह मंत्री अजय कुमार, वि० बी० टी० सी० संघ के अनंत सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक श्री अश्वनी राय, जिला स्काउट शिक्षक श्रीकांत,नीरज सिंह,सुशील गुप्ता,राजेश सिंह, जावेद, अजय, विपिन, आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा० दुर्गेश प्रताप सिंह एवं भगवती तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
Home / खेल / गाजीपुर: रंगारंग कार्यक्रम के बीच सम्पन्न हुआ जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता, विजेताओ को सीडीओ ने दिया पुरस्कार
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …