गाजीपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के विरापाह गांव में 38वां वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान श्री राम की पूजा कर भव्य कलश यात्रा निकल गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राजकुमार पांडेय मौजूद रहे। उन्होंने ब्रह्मर्षि श्री लाल बाबा सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सहयोग स्वरूप पूर्व की भांति आर्थिक मदद भी की। इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस तरह के कार्यक्रमों से जहां लोगों में धार्मिक आस्था का माहौल बनता है, वही लोगों को एक दूसरे से जुड़ने का अवसर भी प्राप्त होता है। उन्होंने आयोजन कमेटी को बधाई दी। इस दौरान आयोजन समिति के पूर्व प्रधान विजय राय, देवीलाल राय, प्रेमचंद राय, अरविंद यादव प्रधान, गोलू राय आदि लोग मौजूद रहे। इसके साथ ही शशिकांत दुबे, पूर्व प्रधान अंजनी दुबे, नारी पचदेवरा प्रधान प्रतिनिधि आलोक यादव, चुलबुल दुबे, सोनू पांडे, संजय यादव, मुकेश पाल, राहुल दुबे, दीपक सिंह, धीरज सिंह, दिवाकर तिवारी आदि लोग भी मौजूद रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: सपा नेता राजकुमार पांडेय ने किया वार्षिकोत्सव का शुभारंभ, निकाली गई भव्य कलश यात्रा
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …