गाजीपुर। थाना खामपार, जनपद देवरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-161/2024 धारा-103(1), 109(1),126(2),3(5) बी०एन०एस० से सम्बन्धित अभियुक्त कृष्णा डोम पुत्र जयप्रकाश डोम, निवासी ग्राम खामपार, थाना खामपार, जनपद देवरिया को स्थानीय पुलिस बल द्वारा नोएडा से देवरिया ट्रेन द्वारा लाते समय दिनांक-21.09.2024 को समय करीब 14.00 बजे अभियुक्त द्वारा चकमा देते हुये हाथ छुड़ाकर चलती ट्रेन से दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन से नायकडीह रेलवे स्टेशन के मध्य कूद गया। काफी खोजबीन के पश्चात् अभियुक्त के न मिलने पर स्थानीय पुलिस बल द्वारा थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर पर मु०अ०सं0-138/2024 धारा 262 बी०एन०एस० पंजीकृत कराया गया। तत्पश्चात् थाना क्षेत्र दुल्लहपुर में मृत अवस्था में पाये गये एक व्यक्ति की स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त कृष्णा डोम के रूप में शिनाख्त की गयी, जिसके उपरान्त थाना दुल्लहपुर द्वारा नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त कृष्णा डोम की जनपद गाजीपुर के दुल्लहपुर क्षेत्रान्तर्गत ट्रेन से कूदने के पश्चात् हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच किये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदया, गाजीपुर के आदेश दिनांक-04.12.2024 द्वारा चन्द्रशेखर यादव मजिस्ट्रेट/जॉच अधिकारी, गाजीपुर को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। अतः प्रकरण के सम्बन्धित किसी आमजन को जानकारी अथवा प्रकरण के सम्बन्ध में बयान देना चाहता है कि तो दिनांक 07.12.2024 से दिनांक 21.12.2024 तक जिला मजिस्ट्रेट, कार्यालय कलेक्ट्रेट गाजीपुर में उपस्थित होकर अंकित करा सकता है।
