Breaking News
Home / अपराध / 25 हजार इनामिया अमन यादव का हाफ एनकाउंटर

25 हजार इनामिया अमन यादव का हाफ एनकाउंटर

गाजीपुर। अपराध एवम् अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत दौरान ए रात्रि गश्त थाना प्रभारी खानपुर व प्रभारी निरीक्षक सैदपुर मय टीम जोगीपुर तिराहे पर मौजूद थे कि जरिए मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक वांछित अपराधी जो पूर्व में कई घटनाएं कर चुका है ग्राम डहरा कला की तरफ से भीमापार की तरफ अपने दोस्त से मिलने बिना न प्लेट की मोटरसाइकिल से जाएगा मुखबिर खास की सूचना को सही मानते हुए मय टीम मसूदा मोड पर पहुंचे ही थे कि सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया व पुलिस की गाड़ी देखकर वापस मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा जिससे उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर वहीं गिर गई व दौड़कर ग्राम मसूदपुर पिच रोड पर झाड़ियों की तरफ भागने लगा पुलिस टीम द्वारा जब रुकने को बोला गया तो मौजूद झाड़ियों की आड़ लेकर पुलिस टीम पर जान  से मारने की नियत से, निशाना लगाकर फायर करने लगा, पुलिस टीम द्वारा आत्मराक्षार्थ में संतुलित फायरिंग की गयी तो उसके बाये पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए जिला सीएचसी सैदपुर गाजीपुर उपचार हेतु सेकंड मोबाइल से भेजा गया। उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस पूछताछ में घायल व्यक्ति/अभियुक्त अमन यादव उर्फ हर्ष नारायण यादव पुत्र सुरेश यादव ग्राम सरायसदकर थाना शादियाबाद जनपद गाज़ीपुर द्वारा बताया गया कि मै थाना सैदपुर गाजीपुर से मुकदमे में वांछित चल रहा हूँ जब आप लोगों ने मुझे रोका तो पकड़े जाने के डर से भागने लगा और पकड़ा न जाऊ इसलिए मैं पुलिस पर फायरिंग करने लगा मुझसे गलती हो गयी है मुझे माफ़ कर दीजिए।

आपराधिक इतिहासः-

1.मु0अ0सं0 59/19धारा 307 394 411 IPC थाना  शादियाबाद जनपद ग़ाज़ीपुर

2.मु0अ0सं0 104/18 धारा  3/4/25 arms act थाना  शादियाबाद जनपद ग़ाज़ीपुर

3.मु0अ0सं0 61/23 धारा 3/25 आर्म्स act थाना सादात जनपद ग़ाज़ीपुर

4.मु0अ0सं0 236/20धारा 294 IPC थाना शादियाबाद जनपद ग़ाज़ीपुर

5.मु0अ0सं0 236/24 धारा 140(2) 308(5) 115(2) 351(3) 317(2)vns व 65 66 66 D IT ACT थाना सैदपुर गाज़ीपुर

6.मु0अ0सं0 275/24 धारा 109(1) BNS व 3/25 ARMS ACT

मुठभेड़ टीम/गिरफ्तारी करने वाली टीम-

  1. प्रभारी निरीक्षक थाना सैदपुर मय टीम
  2. थाना प्रभारी खानपुर मय टीम
  3. चौकी इंचार्ज भीमापार मय टीम

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज गाजीपुर में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं सकुशल प्रारम्भ 

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन दिसंबर से …