Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डीएम गाजीपुर ने धान क्रय केंद्र, गौशाला और स्‍वास्‍थ्‍य उपकेंद्र का किया निरीक्षण, दिये आवश्‍यक निर्देश

डीएम गाजीपुर ने धान क्रय केंद्र, गौशाला और स्‍वास्‍थ्‍य उपकेंद्र का किया निरीक्षण, दिये आवश्‍यक निर्देश

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने स्वास्थ्य उपकेन्द्र बद्योल, केन्द्र राजकीय धान क्रय केन्द्र बघोल एवं गौशाला भड़सर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य उपकेन्द्र बघोल पर ओ0पी0डी रजिस्ट्रर, ई-संजिवनी, दवा की उपलब्धता साफ-सफाई की जानकारी ली। सी0एच0ओ0 के द्वारा उपकेन्द्र पर अच्छे कार्य करने पर बधाई दी और आगे भी अच्छे कार्य करने के लिए निर्देश दिया। तथा उपस्थित ग्रामवासियों से ए0नम और आशा की उपस्थिति एवं दवा वितरण की जानकारी ली गयी। राजकीय धान क्रय केन्द्र बघोल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया कि केन्द्र पर किसानों को बैठने के लिए पेयजल व्यवस्था एवं  अन्य व्यवस्था करे जिससे किसानों को कोई परेशानी न होने पाये। किसी भी धान क्रय केन्द्र पर बिचौलियों के माध्यम से क्रय किये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाय। उन्होने क्रय केन्द्र पर उपलब्ध अभिलेखो व किसानों के लिए उपलब्ध करायी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं तथा क्रय हेतु उपकरणों तथा इलेक्ट्रानिक कांटा, नमी मापक यंत्र, बोरा, बैनर, धान का नमूना, टोकन रजिस्टर, डेली क्रय किये गये धान की स्थिति आदि के बारे जानकारी ली। उन्होने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि जिन किसानों से धान क्रय कर लिया गया है उनका भुगतान 48 घण्टे के अन्दर किया जाय। लम्बित किसानों का भुगतान जल्द से जल्द कराने के लिए ए0आर0कापरेटिव को निर्देश दिया। जिससे कोई भी किसान भुगतान के लिए परेशान न हो। बघोल धान क्रय केन्द पर 12 किसानों से अब तक धान क्रय किया गया जो बहुत ही कम है सचिव को निर्देशित किया गया कि धान क्रय करने के लिए किसानों से सम्पर्क कर प्रगति बढ़ायी जाय। जिलाधिकारी ने किसानो से अपील किया कि धान को क्रय केन्द्र पर बेचे। उसके उपरान्त विकास खण्ड बिरनों के भड़सर में बनाये गये गौशाला का स्थलीय निरीक्षण कर वहा की व्यवस्थाओं के बारे बाबत जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गांेवंश आश्रय स्थल के परिसर में पीने का पानी, साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया तथा मेन गेट को बन्द करके रखा जाय जिससे संरक्षित गोवंश बाहर न निकल पाये। उन्होने भूसा, पशुआहार, हरा चारा पर्याप्त में उपलब्ध किया जाय। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन आकर पशुओ की देख भाल, बिमार पशुओं का इलाज, अपने चारे-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने गॉय को तिलक लगाकर गुड केला खिलाया तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि रात्रि में केअर टेकर की उपस्थिति सुनिश्चित रहें। उन्होने बिमार पशुओ के लिए अलग सेड बनाकर उनको रखकर इलाज किया जाय। जिलाधिकारी पशु आश्रय केन्द्र पर ठढ़ से बचाव के लिए लगाये गये त्रिपाल को सही कराने का निर्देश दिशा। आश्रय केन्द पर हरे चारे की उपलब्धता न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी बिरनों को निर्देश दिया कि तत्काल पशुओं के हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। उसके उपरान्त नव निर्मित महिला अस्पताल सदर का स्थलीय निरीक्षण किया। ओ0पी0डी0, वार्ड, इमेरजन्सी वार्ड, दवा की उपलब्धता, प्रशव कक्ष एवं अन्य वाडो का निरीक्षण कर वहा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तथा मेडिकल कालेज के प्राचार्य को निर्देशित किया कि अधूरे कार्यो जल्द से जल्द पूरा कराकर मेर्टली वार्ड को शिफ्ट करने को कहा। इस अवसर पर ए0आर कापरेटिव, डिप्टी आरएमओ, खण्ड विकास अधिकारी बिरनो, मेडिकल कालेज प्राधानाचार्य एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …