Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / 10 से 16 दिसंबर तक चलेगा सप्त दिवसीय मानस सम्मेलन

10 से 16 दिसंबर तक चलेगा सप्त दिवसीय मानस सम्मेलन

गाजीपुर। मानस परिषद देवकली द्वारा आयोजित 50वां सप्त दिवसीय मानस सम्मेलन स्थानीय देवकली ब्रहम स्थल परिसर मे 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक नित्य सायं 5 बजे से रांत्री 9 बजे के बीच आयोजित किया गया हॆ ।संगीतमय श्रीराम कथा  में  सोनम शास्त्री बाराबंकी मुख्य वक्ता के रूप मे भाग लेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मानस परिषद देवकली की एक आवश्यक बॆठक परिषद के अध्यक्ष प्रभुनाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में रविवार को ब्रहम स्थल परिसर मे सम्पन्न हुई जिसमे भावी रुप रेखा तय की गयी इस अवसर पर रामनरेश मॊर्य,अर्जुन पाण्डेय,अशोक कुशवाहा,नरेन्द्र कुमार मॊर्य,अवधेश मॊर्य,दयाराम गुप्ता,रामकुवंर शर्मा,पवन वर्मा,संजय श्रीवास्तव,विशाल वर्मा,अशोक वर्मा,प्रदीप गुप्ता,सोनू तिवारी,अमित वर्मा,बबलू वर्मा,विरेन्द्र कुमार मॊर्य,रामप्रसाद शर्मा,यशवन्त राम,सतीश गुप्ता,डा० संजय कुशवाहा,प्रमोद कुशवाहा,रामवृक्ष मॊर्य,अजय बाबा,के० पी० गुप्ता,अजय मॊर्य ,विबोध मॊर्य आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …