Breaking News
Home / खेल / उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का हुआ शुभारंभ, 100 मीटर दौड़ में मोहित प्रसाद प्रथम

उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का हुआ शुभारंभ, 100 मीटर दौड़ में मोहित प्रसाद प्रथम

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, गाजीपुर के तत्वाधान में खेल संघ के सहयोग से जनपद स्तरीय तीन दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 26 नवम्बर, 2024 को जिला खेल स्टेडियम, गाजीपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रथम दिवस एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती एवं वेटलिफ्टिंग सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक-बालिका वर्ग की प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई जिसका परिणाम निम्नवत है- एथलेटिक्स सब जूनियर बालक वर्ग 100 मी0 दौड़ में मोहित प्रसाद, रेवतीपुर प्रथम, अभिषेक विन्द, कासिमाबाद द्वितीय, 800 मी0 में अनिल विन्द, कासिमाबाद प्रथम, विकास सरोज करण्डा द्वितीय, बालिका वर्ग 100 में प्रीति कुमारी, रेवतीपुर प्रथम, सोनी राजभर, कासिमाबाद द्वितीय, 800 मी0 में आरती यादव, रेवतीपुर प्रथम, कल्पना विन्द, कासिमाबाद द्वितीय, जूनियर बालक वर्ग 100 मी0 अंगद कुमार भारती, विरनो प्रथम, अंकुर गुप्ता, देवकली द्वितीय, 200 मी0 में अभिषेक कुमार विन्द, मुहम्मदाबाद प्रथम, राहुल कुमार, जमानिया द्वितीय, 400 मी0 में अखिलेश यादव, करण्डा प्रथम, अश्वनी राम, रेवतीपुर द्वितीय, 1500 मी0 में अश्वनी राय, रेवतीपुर प्रथम, योगेश यादव, कासिमाबाद द्वितीय, बालका वर्ग 100 मी0 में निक्की, रेवतीपुर प्रथम, दुर्गा विन्द, कासिमाबाद द्वितीय, 200 मी0 में निक्की, रेवतीपुर प्रथम, पलक, सदर द्वितीय, 400 मी0 में नैन्सी, देवकली प्रथम, दुर्गा विन्द, कासिमाबाद द्वितीय, 800 मी0 में नैन्सी यादव, देवकली प्रथम, अंश, मुहम्मदाबाद द्वितीय, सीनियर बालक वर्ग 100 मी0 में अविनाश कुमार, रेवतीपुर प्रथम, आकाश पासवान, जखनिया द्वितीय, 200 मी0 में अमित यादव, सदर प्रथम, गोला यादव, जमानिया द्वितीय, 400 मी0 में अरुण चौहान, कासिमाबाद प्रथम, अश्वनी सिंह यादव, जमानिया द्वितीय, बालिका वर्ग 800 मी0 में कल्पना विन्द, कासिमाबाद प्रथम, श्वेता पासवान, करण्डा द्वितीय, जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में सदर प्रथम, देवकली द्वितीय, बालिका वर्ग में कासिमाबाद प्रथम, मुहम्मदाबाद द्वितीय, बालीबाल बालक वर्ग में भांवरकोल प्रथम, कासिमाबाद द्वितीय, बालिका वर्ग में रेवतीपुर प्रथम, भदौरा द्वितीय, भारोत्तोलन बालक वर्ग 55 के0जी0 में विशाल कुमार, मुहम्मदाबाद प्रथम, 61 के0जी0 में आशीष चौधरी, भंावरकोल प्रथम, 67 के0जी0 में सैफअली, देवकली प्रथम, गोला में साजिद अली, सदर प्रथम, रोहित यादव, बाराचवर द्वितीय, कुश्ती 57 के0जी0 में संतोष यादव, सैदपुर प्रथम, सूरज चौहान, सदर द्वितीय, 61 के0जी0 में पंकज राम, करडा प्रथम, 65 के0जी0 में अनिल यादव, सादात प्रथम, अकार चौधरी, भदौरा द्वितीय, 70 के0जी0 में पंकज कुमार यादव, सदर प्रथम, रामपुकार चौधरी, भदौरा द्वितीय, बालिका वर्ग गोला फेक में प्रियंका राजभर, कासिमाबाद प्रथम, अपर्णा सिंह, देवकली द्वितीय, डिस्कश थ्रो में अपर्णा सिंह, देवकली प्रथम, प्रियंका राजभर, मुहम्मदाबाद द्वितीय सीनियर बालक वर्ग कबड्डी में सदर प्रथम, करण्डा द्वितीय, बालीबाल में सदर प्रथम, मनिहारी द्वितीय, भारोत्तोलन 55 के0जी0 में सूर्यांश कुशवाहा, सदर प्रथम, 67 के0जी0 में रुद्र मिश्रा कासिमाबाद प्रथम, 73 के0जी0 में रिषभ सिंह जखनिया प्रथम, गोला फेक में सफिक अली, भदौरा प्रथम, अनिल विन्द, सदर द्वितीय, कुश्ती 57 के0जी0 में अंकित यादव, मनिहारी प्रथम, 61 के0जी0 में अनुराग यादव, सैदपुर प्रथम, 65 के0जी0 में सचिन यादव, सदर प्रथम, 70 के0जी0 में प्रिंस यादव, सैदपुर प्रथम, 74 के0जी0 में शैलेन्द्र पाल, सैदपुर प्रथम, डिस्कश थ्रो में सफीक अलि, भदौरा प्रथम, अनिल विन्द, सदर द्वितीय, फुटबाल में रेवतीपुर प्रथम, सदर द्वितीय, वैडमिन्टन में अजय कुमार, प्रथम, यशलोक द्वितीय, बालिका वर्ग गोला फेक में अमृता यादव, भांवरकोल प्रथम, डिस्कश थ्रो में अमृता यादव, भांवरकोल प्रथम सबजूनियर बालक वर्ग कबड्डी में रेवतीपुर प्रथम, कासिमबाद द्वितीय, वालीवाल में देवकली प्रथम, विरनो द्वितीय, भारोत्तोलन 49 के0जी0 में राजरतन, मुहम्मदाबाद प्रथम, गोला फेक में राजरतन चौहान, मुहम्मदाबाद प्रथम, शौर्य पाण्डेय, विरनो द्वितीय, फुटबाल में रेवतीपुर प्रथम, सदर द्वितीय, जूडो 30 के0जी0 में शौरव सिंह, 45 के0जी0 में अरुण राम, 40 के0जी0 में रविशंकर प्रथम, कुशल पासवान, आयुष यादव, अर्थव पाण्डये द्वितीय, वैडमिन्टन में विकास कुमार प्रथम, आलोक कुमार द्वितीय, बालिका वर्ग कबड्डी में भदौरा प्रथम, सदर द्वितीय, गोला फेक में काजल पाल सैदपुर प्रथम, निलोफर जंहा मुहम्मदाबाद द्वितीय, डिस्कश थ्रो में ,खुशी विन्द मुहम्मदाबाद प्रथम, काजल पाल सैदपुर द्वितीय, कुश्ती 49 के0जी0 में गुड़िया राजभर, मुहम्मदाबाद प्रथम, 53 के0जी0 में पायल पाण्डेय, रेवतीपुर प्रथम, 40 के0जी0 में प्रियंका विन्द, कासिमाबाद प्रथम, जूडो में शौम्या, आरुषी, संजना मौर्या, मुस्कान मौर्या, प्रथम, कृतिका, अमृता, पिंकी कुमारी आदि द्वितीय।फुटबाल सीनियर वर्ग फाइनल मैच का उद्घाटन परियोजना निदेशक, राजेश यादव द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रतियोगिता के समापन की मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल जी द्वारा विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन किया गया। आयोजक दिलीप कुमार, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, गाजीपुर द्वारा शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी अरविन्द यादव, खेल संगठन के पदाधिकारी मोहम्मद अकरम, अमरजीत सिंह, पारसनाथ सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रविशंकर प्रसाद, अखिलेश यादव, चन्द्रकान्त यादव, किशनचन्द, वकार खान, कनिष्ठ सहायक अमरनाथ कुशवाहा, अनूप राय आदि उपस्थित रहे। अंत में दिलीप कुमार, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगाबृज रोड बक्सुपुर गाजीपुर में 29 नवंबर को लगेगा निःशुल्क मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगाबृज रोड बक्सुपुर गाजीपुर में 29 नवंबर को निःशल्क मोतियाबिन्द आपरेशन …