Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने लिया संविधान की रक्षा का संकल्प

स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने लिया संविधान की रक्षा का संकल्प

गाजीपुर। स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने संविधान दिवस(26 नवम्बर) के अवसर पर कतारबद्ध होकर संविधान की उद्देशिका पढ़ते हुए संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर भारत के संविधान को सर्वश्रेष्ठ लिखित संविधान बताते हुए राजनीति शास्त्र के विभाग अध्यक्ष डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी ने कहा कि भारत का संविधान भारत के हर नागरिक को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ही नहीं देता, बल्कि चतुर्दिक उन्हें सुरक्षित और संरक्षित करने की व्यवस्था देता है। महाविद्यालय के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार राय ने कहा कि यह भारत का संविधान ही है कि आम आदमी भी शीर्ष पद तक पहुंचने की सोच सकता है, भारत के संविधान ने भारत को दुनिया का सबसे प्रमुख लोकतांत्रिक देश होने का अवसर प्रदान किया है। हम दृढ़ संकल्प के साथ भारत के संविधान की रक्षा का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ रामधारी राम, डॉ अवधेश कुमार पांडे, डॉ. नितिन राय, डॉ. सतीश कुमार पांडे, डॉ. श्याम नारायण राय, डॉ. सतीश कुमार पांडे, डॉ विजय कुमार ओझा, डॉ सतीश कुमार राय(सैन्य विज्ञान) डॉ विशाल सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ अरविंद कुमार यादव, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ राकेश पांडे, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ सौम्या वर्मा, डॉ कंचन सिंह, डॉ प्रियंका यादव आदि सहित सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ‘अनंग’ ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: संविधान को लेकर अनर्गल प्रलाप कर रही है कांग्रेस- सुनील सिंह

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय छावनी लाइन पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता …