गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगाबृज रोड बक्सुपुर में आयोजित निःशुल्क मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर में 70 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमे 24 मरीजों का डा. एके राय व डा. प्रशांत राय ने निःशल्क लेंस प्रत्यारोपण किया। इसके बाद दवा व चश्मा निःशुल्क प्रदान किया गया। डा. एके राय ने बताया कि आगामी 29 नवम्बर को मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर का आयोजन किया जायेगा। मोतियाबिन्द से पीड़ित मरीज आधार कार्ड के साथ आकर इसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होने बताया कि मां दुलेश्वरी नेत्रालय में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब मरीजों के मोतियाबिंद की जांच व आपरेशन की सुविधा है। इसके अलावा आधुनिक मशीनों द्वारा आंखों की जांच, चश्मा, कांटेक्टलेंस की सुविधा है। मोतियाबिंद का आपरेशन आधुनिक फेको मशीन द्वारा बिना इंजेक्शन, बिना टांका लगाये आपरेशन किया जाता है। काला मोतियाबिंद ग्लूकोमा की जांच लेजर द्वारा आपरेशन की सुविधा, प्रत्यारोपित लेंस के झिल्ली की सफाई, याग लेजर द्वारा किया जाता है। उन्होने बताया कि आंख के पर्दे की जांच, एवं मधुमेह व ब्लड प्रेशर में आंखों की बिमारी की जांच की जाती है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9140521585, 7398986440 पर संपर्क कर सकते हैं।
Home / ग़ाज़ीपुर / मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगाबृज रोड बक्सुपुर गाजीपुर में 24 मोतियाबिनद मरीजों का हुआ निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: 25 नवंबर को जूनियर बालको की कबड्डी का होगा ट्रायल
गाजीपुर। जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वाधान में जूनियर बालको की कबड्डी का जिला स्तरीय …