Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / रेवतीपुर ब्लाक के मेदनीपुर ग्राम में 23 नवंबर को योग और प्राकृतिक चिकित्सा का होगा कार्यक्रम

रेवतीपुर ब्लाक के मेदनीपुर ग्राम में 23 नवंबर को योग और प्राकृतिक चिकित्सा का होगा कार्यक्रम

गाजीपुर। अर्चना योगायतन के संस्‍थापक निदेशक योग गुरु सत्‍य नारायण यादव और इफको के सचिन तिवारी ने संयुक्‍त प्रेसवार्ता में बताया कि अर्चना योगायतन पिछले 24 वर्षों से योग प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार प्रसार के लिए देश के कोने-कोने में सेमिनार, शिविर वर्कशॉप और प्रशिक्षण का कार्य हर क्षेत्र के लोगों जैसे विद्यार्थियों, ग्रामीण किसानों, महिलाओं के लिए महिला सशक्तिकरण शहरी क्षेत्रों के कॉर्पोरेट कंपनियों के बीच सैनिकों, पुलिस एवं हर वर्ग के लिए होटल हॉस्पिटल, क्लब, विभिन्न मंत्रालयों के कार्यालयों में स्थानीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 23 नवंबर को गाजीपुर के ग्राम मेदनीपुर पोस्ट ताड़ीघाट में योग और प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से कल्याण हेतु योग का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर के 2 बजे तक किया जाएगा जो इस क्रम में स्वस्थ समाज का निर्माण के लिए समाज के हर वर्ग में एक अभियान के रूप यह संस्थान में कार्यरत है। यह देखा गया कि हम अपने शिविरों में आसन प्राणायाम आदि क्रियाओं के द्वारा हम लोगों को रोगी होने से रोकते हैं और रोगी लोगों को हम ठीक करते हैं। लेकिन रोगों का मुख्य कारण गलत खान-पान या आहार सामग्री में विषाक्त पदार्थ के अंश का पाया जाना है। क्योंकि कहावत है किः जैसा खाए अन्न ! वैसा होवे मन आजकल किसान लोग अधिक ऊपज बढ़ाने के लिए अधिकाधिक नाईट्रोजन युक्त खाद (उर्वरा शक्ति) का प्रयोग, कीटनाशकों का प्रयोग बहुत अधिक किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप जो भी हम अनाज, फल, सब्जियां खाते हैं उस से किसी किसी को किडनी, हृदय की बीमारियां, डायबिटीज, लीवर रोग, हड्डियों की बीमारी, मानसिक समस्याएं, कैंसर तक अनेक बीमारियां दिनों दिन बढ़ती जा रही है। लीवर, किडनी, मधुमेह, उच्च रक्त समस्या तो घर-घर में देखी जा रही है। इसका मुख्य कारण है कृषकों द्वारा उपज के लिए खेत में बहुत अधिक उर्वरा शक्ति का प्रयोग करना है। कुछ किसान केवल गोबर की खाद, कंपोस्ट खाद आदि प्राकृतिक, जैविक उर्वरकों और बिना कीटनाशकों के प्रयोग करके खाद्य पदार्थ, अनाज, सब्जियां, फल आदि अपने खेत फार्म हाउस में उगाते हैं। ऐसे लोग कुछ खास दुकानों पर इसे बहुत ऊंचे भाव में बेचते भी हैं। जैसे दिल्ली जैसे महानगर में फैबइंडिया नामक दुकान होती है जहां तथाकथित बिना खाद पानी की दाल अनाज और सब्जियां वगैरा मिलते हैं जो कि बहुत महंगे होते हैं। सामान्य भाव से चार गुना तक महंगे होते है, जो केवल अमीर लोग हो तो खरीदकर खाते हैं। लेकिन जो गरीब आदमी होता है वह वही खाता है जो बाजार में मंडी में मिलती है। इसी बात को ध्यान में रख कर इफ़को जो विश्व की सबसे बड़ी किसानों को नैनो तरल यूरिया डीएपी सागरिका आदि उर्वरक उत्पादन किया है, जो जमीन, भूजल, वायु तीनों को प्रदूषित होने से बचाती हैं।यदि हर किसान भाई इफको के इन्हीं उत्पादों का प्रयोग करके खादद्य पदार्थ उत्पन्न करने लगेगा तो हर मंडी, हर बाजार, हर दुकान पर सबको जैविक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुगम होगी। सभी लोग बीमारियों से वंचित रहेंगे। इफको द्वारा प्रायोजित अर्चना योगायतन संस्थान ‌द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे अपने प्रत्येक योग प्राकृतिक चिकित्सा कार्यशालाओं, शिविरों में इफको द्वारा उत्पादित नैनो तरल यूरिया डीएपी सागरिका आदि उत्पादों को किसानों ग्रामीणों को प्रयोग करने हेतु जागरण अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही सबसे यह भी आवाहन किया जा रहा है कि प्रत्येक किसान तक यह बात पहुंचाना, उन्हें समझाना, जगाना केवल इफको का ही नहीं, अपितु देश के हर वर्गः वकील, अभियंता, डाक्टर, अध्यापक, प्रोफेशर, व्यापारी, अधिकारी, वि‌द्यार्थी एवं हर जागरूक और शिक्षित नागरिक का कर्तव्य है कि इस अभियान को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सफल बनाने में सहयोग करके अर्चना योगायतन ‌द्वारा आयोजित एक स्वस्थ समाज निर्माण की कल्पना को मूर्त रुप प्रदान करें। इसी उ‌द्देश्य से इफको के साथ हमें मिलकर उनके प्रायोजित कार्यक्रम कर रहे हैं जिसमें योग शिविर प्राकृतिक चिकित्सा के साथ-साथ हम इसको के उत्पादों के बारे में भी किसानों को जागरूक करना चाहते हैं ताकि किसान जब उसको कि वह उत्पादन का ही खेतों में उपज बढ़ाने के लिए प्रयोग करेगा तो उसे जो उत्पादन होगा उससे जैविक आहारखाद्य पदार्थ उत्पन्न होंगे जो मंडी में बाजार में आने के बाद हम आदमी भी वही भोजन वही डाल वही सब्जियां वही अनाज खा सकेगा, जो कीटाणु रहे थे या विश्व विश्व से प्रोटीन से यूरिया से या नाइट्रोजन अतिरिक्त नाइट्रोजन के रहित होगा यानी जिसे किडनी समस्या बहुत सारी बीमारियां हो रही है उनसे वंचित रहेंगे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …