Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / 70 वर्ष से उपर के अमीर हो या गरीब घर बैठे ही बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड

70 वर्ष से उपर के अमीर हो या गरीब घर बैठे ही बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड

गाजीपुर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी कोटि की वृद्ध महिला और पुरुषों का आयुष्मान कार्ड बन रहा है। ऐसे वृद्ध को आधार कार्ड और उससे लिंक मोबाइल साथ लेकर कार्ड निर्माण स्थल पर जाना होगा। जहां ऐसे वृद्ध का निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लोग घर बैठे-बैठे आसानी से अपना कार्ड बनवा सकते हैं। जरूरी नहीं है कि उन्हें कार्ड बनवाने के लिए शासकीय कार्यालय जाना पड़े। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक के इलाज का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, जिससे उन्हें आर्थिक चिंताओं से मुक्त करते हुए एक स्वस्थ और सम्मानपूर्ण जीवन जीने में सहायता मिल सके।एडिशनल सीएमओ आयुष्मान नोडल अधिकारी डा.रामकुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आय की परवाह किए बिना स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने की मंजूरी दी गई है। 29 अक्टूबर को योजना का शुभारंभ हो चुका है। योजना के लिए पात्रता का निर्धारण केवल आधार कार्ड में दर्ज आयु के आधार पर किया जाएगा। अब तक जनपद में 70 वर्ष से उपर के 3100 लोगो का जनपद में आयुष्मान कार्ड बन चुका है। इसके लिए विभाग से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन पर ऑपरेटर द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा हैं। जिसकी मानिटरिंग जनपद स्तर से डीआईयू टीम के द्वारा की जा रही है। घर बैठे खुद से आयुष्मान कार्ड बनाने का सबसे आसान तरीका अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से ‘आयुष्मान ऐप’ डाउनलोड करके या नीचे दिए गए लिंक के द्वारा भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। https://beneficiary.nha.gov.in/

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: 21 नवंबर को लगेगा किसान केंडिट कार्ड एवं मछुआ दुर्घटना शिविर

गाजीपुर! मुख्य कार्यकारी अधिकरी ने बताया है कि दिनांक 21.11.2024 को विश्व मात्सिकी दिवस के …