गाजीपुर। राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज, गाजीपुर में नवागत बी एच एम एस बैच 2024 के फाउंडेशन / ओरियंटेशन प्रोग्राम की शुरुआत होम्योपैथी के जनक डॉ सैम्युअल हेनिमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ द्वारा डॉ हैनीमैन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा किया गया, इसके बाद दीप प्रज्वलन प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ द्वारा किया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. डॉ . राजेंद्र सिंह ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को संस्थान के विजन और मिशन के बारे में बताते हुए CBDC और learning style और learner के विषय में बताया। इस अवसर पर सभी faculties और अस्पताल स्टाफ का परिचय कराते हुए उनके काम के बारे में बताया I इस अवसर पर डॉ सेंगर, डॉ डी पी सिंह, डॉ राहुल एवं समस्त शिक्षक एवं डॉ ऐ पी सिंह, डॉ अनुपमा एवं सभी अस्पताल कर्मी उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
लघु उद्यमों के अनुदान प्रतिपूर्ति के लिए गाइडलाइन जारी
गाजीपुर। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया …