Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जयंती के पूर्व संध्या पर विद्यार्थी परिषद ने किया संगोष्ठी का आयोजन

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जयंती के पूर्व संध्या पर विद्यार्थी परिषद ने किया संगोष्ठी का आयोजन

गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर के सैदपुर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में रानी लक्ष्मीबाई जयंती के पूर्व संध्या पर स्त्री शक्ति दिवस पर संगोष्ठी आयोजित किया। इंटर कॉलेज के प्राचार्य प्रत्यूष त्रिपाठी,नगर मंत्री प्रभात सिंह, अनिल विश्वकर्मा और विपुल जी ने एक साथ स्वामी विवेकानंद जी,मां सरस्वती जी और अहिल्याबाई होल्कर जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए अनिल विश्वकर्मा जी ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज छात्राओं को भी रानी लक्ष्मीबाई की तरह संकल्पित साहसी होने की आवश्यकता है। नगर मंत्री प्रभात जी ने कहा कि 1857 में जब झांसी में संग्राम शुरू हुआ तो रानी लक्ष्मीबाई अपने सैनिकों के साथ आक्रांताओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी लगातार लड़ाई लड़ते-लड़ते रानी लक्ष्मीबाई झांसी की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दिया। विभाग संगठन मंत्री विपुल जी ने रानी लक्ष्मीबाई के योगदान को विस्तृत रूप से छात्रों के बीच में रखा एवं एबीपी संगठन के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए संगठन के कार्यों के बारे में छात्राओं को बताया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे डॉ रामरूची जी ने रानी लक्ष्मी बाई के विचारों को आत्मसात करने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को धन्यवाद ज्ञापित किया कहा कि एबीवीपी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करके रानी लक्ष्मीबाई जी के बारे में छात्राओं को बताने का कार्य किया। उक्त अवसर पर विष्णु यादव,कुशल सिंह,हर्ष सिंह,नेहा कुमारी,आंचल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

लघु उद्यमों के अनुदान प्रतिपूर्ति के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया …