Breaking News
Home / खेल / गोपीनाथ पीजी कालेज में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

गोपीनाथ पीजी कालेज में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

गाज़ीपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष में गोपीनाथ ग्रुप आफ कालेजेस द्वारा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 13 व 14 नवंबर को किया जा रहा है। जिसमें गोपीनाथ विद्या ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी संस्थाओं के छात्रों ने इस खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ गोपीनाथ पीजी कालेज के क्रीडांगन में मुख्य अतिथि हरिशंकर महाविद्यालय के प्रबंधक प्रभाशंकर तिवारी के हाथों फीता काटकर व खिलाड़ियों के परिचय के साथ किया गया। इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में खो-खो, वालीबाल, कबड्डी, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि टीमों ने प्रतिभाग किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए जीवन को काटने की नहीं बल्कि जीने की सलाह दी। कहा कि हारना कुछ नहीं होता केवल दो ही चीज होती हैं जीतना व सीखना। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के संरक्षक राकेश तिवारी ने की।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …