गाजीपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल गाजीपुर के बच्चे बाल दिवस 14 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे। इसमें चार छात्र-छात्राएं व दो शिक्षक या पांच छात्र-छात्राएं व एक शिक्षक होंगे। पूर्व में भी स्कूल के बच्चे राष्ट्रपति भवन गए थे। राष्ट्रपति भवन से आमंत्रण के बाद स्कूल प्रबंधन व बच्चों में खुशी का माहौल है। राष्ट्रपति भवन से विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र प्राप्त हुआ है। बाल दिवस के दिन गुरुवार को तीन बजे बच्चों से राष्ट्रपति भेंट करेंगीं। पत्र में चार छात्रों (यदि सह-शिक्षा विद्यालय है तो लड़के और लड़कियां दोनों) व दो शिक्षकों या पाच छात्रों और एक शिक्षक के दौरे की स्वीकृति दी गई है। प्रबंधक एकता अखंड राय ने बताया कि बच्चों को समारोह स्थल राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र (आरबीसीसी), राष्ट्रपति संपदा, नई दिल्ली बुलाया गया है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
ददरी घाट पहुंचा पीएम रैली एनससी विशेष नौकायान
गाजीपुर। प्रतिष्ठित पीएम रैली एनसीसी विशेष नौकायन अभियान (लेग 3) चौचकपुर घाट से रवाना होने …