गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के राज्य परिषद की लखनऊ में आयोजित एक दिवसीय बैठक में गाजीपुर के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय ने बताया कि बैठक में शिक्षक हितों के लंबित विभिन्न प्रकरणों पुरानी पेंशन, चिकित्सा सुविधा, चयन बोर्ड अधिनियम की सेवा सुरक्षा सम्बन्धी धारा 21, पदोन्नति सम्बन्धी धारा 12 तथा प्रधानाचार्यो की तदर्थ पदोन्नति सम्बन्धी धारा 18 की बहाली, तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान एवं विनियमितीकरण, तथा निःशुल्क चिकित्सा सुविधा सम्बन्धी मांगों की पूर्ति यदि शिक्षा निदेशक द्वारा नवम्बर माह में नहीं की गई तो दिसम्बर के तीसरे सप्ताह मे प्रदेश के शिक्षक पार्क रोड स्थित शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय पर विशाल धरना करेंगे। संगठन द्वारा एक ठोस आंदोलन किए जाने की प्रस्तावना पर विचार किया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि चाहे निदेशालय हो, विधान परिषद हो या विधानसभा हो, सभी का घेराव करके सरकार को संगठन की ताकत का अहसास कराया जाना आवश्यक है। श्री चौधरी ने कहा कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आगामी रणनीति की घोषणा 20 नवंबर से पूर्व कर दी जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का राज्य सम्मेलन जनवरी के प्रथम सप्ताह में आगरा में आहूत किया जाय और मुख्य अतिथि से तिथि निर्धारण के पश्चात राज्य सम्मेलन की तिथि घोषणा की जाय। राज्य परिषद की बैठक में जनपद से नारायण उपाध्याय, राणा प्रताप सिंह, रत्नेश राय आदि ने भाग लिया।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: विधानसभा का घेराव कर सरकार को संगठन की ताकत का कराएंगे अहसास: चौधरी दिनेश चंद्र राय
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
ददरी घाट पहुंचा पीएम रैली एनससी विशेष नौकायान
गाजीपुर। प्रतिष्ठित पीएम रैली एनसीसी विशेष नौकायन अभियान (लेग 3) चौचकपुर घाट से रवाना होने …