Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जागरण पहल एवं डिटाँल रैकेट इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण महिलाओं की मदर्स बैठक संपन्न

जागरण पहल एवं डिटाँल रैकेट इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण महिलाओं की मदर्स बैठक संपन्न

गाजीपुर। रैकेट इंडिया डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत जागरण पहल द्वारा शुक्रवार को ग्राम पंचायत राजनपुर और शेखपुरा, ब्लॉक सैदपुर, गाजीपुर में घर-घर जाकर सर्वे किया गया। महिलाओं और बच्चों को डायरिया से बचाव के उपाय बताए गए, हाथों को ठीक तरह से धोने के बारे में जानकारी दी गई, इस संदर्भ में घर-घर जाकर लोगों को जागरुक भी किया गया। ग्राम प्रधान शेखपुर मृत्युंजय एवं आशा बहू गीता देवी, एएनएम खुशबू यादव के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं की मदर्स बैठक आयोजित किया गया। जिसमें जीरो से 6 वर्ष के बच्चों की माताओं को घरेलू कार्य करते हुए साफ- सफाई, स्वच्छता के लिए से प्रेरित किया गया। हाथों को 20 सेकंड तक धोकर ही दैनिक कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया गया, साथ में यह भी बताया गया की बच्चों को तीन से अधिक बार दस्त लगने पर बिना लापरवाही के स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर डॉक्टर से संपर्क किया जाना चाहिए। लेकिन उससे पहले ओ. आर. एस. घोल बनाकर नवजात शिशु को देते रहना चाहिए, साथ ही जिंक टेबलेट के बारे में भी जानकारी गुलाबी दीदी अंजलि और लक्ष्मीना तथा बीसीएम रामध्यान के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान को संबोधित करती हुई डायरिया की जिला समन्वयक पूजा प्रिया पांडेय ने कहा कि डायरिया के मरीजों के उपचार में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। बीमारी से बचने के लिए डेटॉल साबुन से हाथ धोना चाहिए, स्वच्छ पानी पीना चाहिए, हार्पिक से शौचालय की साफ-सफाई करना चाहिए और कम से कम 6 माह तक शिशुओं को स्तनपान करना चाहिए और नवजात शिशुओं को रोटावायरस वैक्सीन लगवाना जरूरी है। गुलाब दीदी लक्ष्मी और अंजलि ने हाथ धोने का तरीका बेबी स्पंज डेमो के माध्यम से समझाया, बीएमसी राम ध्यान के द्वारा दस्त प्रबंधन हेतु वीडियो दिखाकर एवं फ्लिपबुक आदि वितरित कर ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए सर्वे का कार्य भी किया। बच्चों को खाने से पहले हाथ धोने के तरीके और आदत डालने पर भी प्रेरित किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

लाइफलाइन कनेक्शन धारकों के लिए बकाया बिल जमा करने हेतु गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। आशीष कुमार अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड गाजीपुर नगर ने बताया कि बकाया बिल …