Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर के गौरव श्रीवास्तव को आया आईआईटी रुड़की से न्योता

गाजीपुर के गौरव श्रीवास्तव को आया आईआईटी रुड़की से न्योता

गाजीपुर। एस आर जी ग्रुप्स के संस्थापक, गौरव श्रीवास्तव को आईआईटी रुड़की से बुलावा आया है, आने वाली 9 तारीख को, आईआईटी में, लेखकों एवं संस्थापाकों को बुलाया गया हैं, जिससे कि वह अपने ज़िन्दगी के बारे में और अपनी कंपनी के बारे में, आईआईटी के बच्चों को बता सकें और अपना तज़ूरबा उनके साथ साझा कर सकें। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब हमारे जिले के गौरव को किसी आईआईटी ने बुलाया है, इससे पहले वह, आईआईटी जम्मू, आईआईटी धारवाद, आईआईटी बी एच  यू, अथवा अन्य सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज में मुख्य अतिथि अथवा जज के रूप में बुलाए जा चुके हैं| गौरव ने महज 13 साल की उम्र में किताब लिखी थी और तब से साहित्य के साथ जुड़े रहे और इनकी संस्था भी साहित्य के संदर्भ में ही काम करती है | गौरव भारत के ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिन्होने लेखकों का पॉडकास्ट शुरू किया था और आज करीब 250 से भी ज़्यादा लेखक उसमें भाग ले चुके हैं | गौरव अपने इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, और लोगों की ज़िन्दगी बेहतर बनाने वाले विडियो बनाते हैं|

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

लाइफलाइन कनेक्शन धारकों के लिए बकाया बिल जमा करने हेतु गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। आशीष कुमार अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड गाजीपुर नगर ने बताया कि बकाया बिल …